Hindi Newsकरियर न्यूज़1-79 lakh posts of teachers will be recruited in state through BPSC

BPSC के जरिए राज्य में शिक्षकों के 1.79 लाख पदों पर होगी भर्ती

BPSC Teacher Recruitment: बिहार में 1 लाख 78 हजार 967 रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। यह नियुक्ति नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के तहत बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के माध्यम से होगी।

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 25 April 2023 08:11 AM
share Share
Follow Us on

BPSC Teacher Recruitment: बिहार में 1 लाख 78 हजार 967 रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। यह नियुक्ति नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के तहत बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के माध्यम से होगी। नई नियुक्ति नियमावली राज्य में 10 अप्रैल से प्रभावी हो चुकी है। शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि जिलों ने विभाग को शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी उपलब्ध करा दी है। इसके बाद विभाग की ओर से सभी रिक्त पदों को समेकित करने के बाद और इसे स्वीकृति के लिए मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में गठित प्रशासी पदवर्ग समिति को भेज दिया है।

पदवर्ग समिति की मंजूरी मिलने के बाद इसे राज्य मंत्रिपरिषद की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। राज्य मंत्रिपरिषद की स्वीकृति के बाद रिक्त पदों की सूची के अनुसार आरक्षण रोस्टर क्लीयर कराया जाएगा। चूंकि, ये सभी पद जिला संवर्ग के हैं, इसलिए आरक्षण रोस्टर क्लीयरेंस के लिए पुन: इसे जिलों में भेजा जाएगा। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रिक्त पदों की सूची में सर्वाधिक 87 हजार 282 पद कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों के रिक्त हैं। वहीं, कक्षा 6 से 8 वीं के 1745 पद, कक्षा 9 से 10 वीं के 33 हजार पद और कक्षा 11 वीं से 12 वीं तक के 57 हजार पद रिक्त हैं।

कक्षा-- रिक्त पद

1-5वीं--  87,282
6-8 वीं--  1745

9-10 वीं--  33,000
11-12 वीं -- 57,000

कुल रिक्त पद -- 1,78,967

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें