JEE Mains Session 2 Result declared Jeemainntanicin 24 candidates score 100 percentile
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन के दूसरे चरण का रिजल्ट आज जारी हो गया है। इस परीक्षा में करीब 6 लाख 29 हजार परीक्षार्थी आवेदन किया था। उम्मीदवार एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
JEE Mains Session 2 Result declared Jeemainntanicin 24 candidates score 100 percentile
इस बार करीब 24 स्टूडेंट्स ने एनटीए में 100 पर्सेटाइल हासिल किया है। इसके अलावा करीब 5 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिनका रिजल्ट रोका गया है। यहां देखें एनटीए की कट ऑफ
कैटेगरी कट ऑफ
कॉमन रैंक लिस्ट 88.4121383
जनरल पीडब्लूडी 0.0031029
EWS-63.1114141
OBC-NCL-67.0090297
SC 43.0820954
ST 26.7771328
इन 3 वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्ट
- jeemain.nta.nic.in
- ntaresults.nic.in
- nta.ac.in
JEE Main Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in, nta.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2- होम पेज पर जेईई मेन 2022 रिजल्ट डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- आवश्यक लॉगिन विवरण के साथ लॉग इन करें।
स्टेप 4- इसे सबमिट करें और जेईई मेन्स परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
स्टेप 5- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए एक प्रिंट लें।
एडवांस की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से
- जेईई एडवांस 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 11 अगस्त है। आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त तक है। उम्मीदवार jeeadv. ac. in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आईआईटी जेईई एडवांस की परीक्षा 28 अगस्त को होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।