CBSE 10th result 2021:

सीबीएसई के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन (परीक्षा नियंत्रक) डॉ. श्याम भारद्वाज ने दिल्ली सरकार की एग्जाम एडिशनल डायरेक्टर रीता शर्मा को सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट के संबंध में पत्र लिखा है। भारद्वाज ने पत्र...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSun, 9 May 2021 01:16 PM
share Share

सीबीएसई के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन (परीक्षा नियंत्रक) डॉ. श्याम भारद्वाज ने दिल्ली सरकार की एग्जाम एडिशनल डायरेक्टर रीता शर्मा को सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट के संबंध में पत्र लिखा है। भारद्वाज ने पत्र में सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट की अंकतालिका तैयार करने की पॉलिसी के टाइम शेड्यूल का रिव्यू करने की बात कही है।

भारद्वाज ने पत्र में लिखा- "छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आप दिल्ली एनसीटी के सभी सरकारी स्कूलों को लिए एक शेड्यूल तैयार करें। इसके साथ ही इसकी जानकारी सीबीएसई को भी दें ताकि सिस्टम में शेड्यूल अपडेट हो सके। सीबीएसई दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों का रिजल्ट अंकतालिका के तैयार और अपलोड होते ही जारी करेगा।"

आपको बता दें कि कोरोना से बचाव के तहत सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द हो चुकी हैं। अगली कड़ी में सीबीएसई ने एक मई को अधिसूचना जारी करते हुए 10वीं की बोर्ड परीक्षार्थियों की मूल्यांकन नीति जारी की थी। इसके तहत सीबीएसई ने परीक्षार्थियों को नीति के आधार पर अंक आवंटित करते हुए निश्चित समय में इसकी जानकारी देने को कहा था। 

सीबीएसई 20 जून को जारी करेगा 10वीं का परिणाम 
सीबीएसई 20 जून को 10वीं का परिणाम जारी करने वाला है। इसके तहत सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों से आंतरिक परीक्षा और मूल्यांकन नीति के आधार पर आवंटित अंक 11 जून तक जमा कराने को कहा है। इस समय सारणी की समीक्षा की मांग सीबीएसई ने की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें