SSC MTS Answer key 2019: जल्द खत्म होगा एसएससी एमटीएस आंसर-की का इंतजार
ssc mts answer key 2019 : एसएससी एमटीसी के लाखों उम्मीदवारों को अब इस परीक्षा की आंसर-की का इंतजार है। आंसर-की जारी होने पर वह अपने अपने उत्तरों का मिलान कर सकेंगे। अगर किसी प्रश्न के उत्तर पर...
ssc mts answer key 2019 : एसएससी एमटीसी के लाखों उम्मीदवारों को अब इस परीक्षा की आंसर-की का इंतजार है। आंसर-की जारी होने पर वह अपने अपने उत्तरों का मिलान कर सकेंगे। अगर किसी प्रश्न के उत्तर पर उम्मीदवार को आपत्ति होगी तो उसे आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी दिया जाएगा। एसएससी एमटीएस परीक्षा 2019 का आयोजन 02.08.2019 से 22.08.2019 (13 दिनों तक) आयोजन किया गया। इस परीक्षा में 38.58 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 19 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।
SSC MTS परीक्षा केंद्रों की बात करें तो इनकी संख्या 337 रही। और यह परीक्षा 34 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 146 शहरों में आयोजित की गई थी।
ssc mts answer key 2019 : यूं चेक कर सकेंगे आंसर-की
- ssc.nic.in पर जाएं
- ssc mts answer key 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना एप्लीकेशन नंबर व जन्मतिथि डालें। सब्मिट करने पर आपके सामने रिस्पान्स शीट और आंसर-की आ जाएगी।
- इसे आप डाउनलोड कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।