Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Police Exam : 26 सोशल मीडिया एकाउंट से भेजे गए फर्जी उत्तर, पैसे ऐंठने की साजिश, कुछ जिलों से प्रश्न-पत्र लीक की अफवाह भी

Bihar Police Exam : 26 सोशल मीडिया एकाउंट से भेजे गए फर्जी उत्तर, पैसे ऐंठने की साजिश, कुछ जिलों से प्रश्न-पत्र लीक की अफवाह भी

सिपाही बहाली परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया पर फर्जी उत्तर भेजने के मामले में ईओयू ने कार्रवाई की है। आर्थिक अपराध इकाई ने ऐसे 26 एकाउंट को सीज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान ब्यूरो ​​​​​​​पटनाThu, 8 Aug 2024 09:56 AM
share Share
Follow Us on

सिपाही बहाली परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया पर फर्जी उत्तर भेजने के मामले में ईओयू ने कार्रवाई की है। आर्थिक अपराध इकाई ने ऐसे 26 एकाउंट को सीज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) की सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मॉनिटरिंग यूनिट ने टेलीग्राम के 15, व्हाट्सएप के 3 और 8 यूपीआई आईडी की पहचान कर इनकी जांच शुरू कर दी है।

सिपाही भर्ती परीक्षा की निगरानी ईओयू भी कर रही है। इस दौरान कुछ जिलों से प्रश्न-पत्र लीक की अफवाह उड़ाई गई और फर्जी उत्तर पेपर सोशल मीडिया के विभिन्न चैनलों पर प्रसारित कर कुछ अभ्यर्थियों या उनके परिजनों से पैसे ठगने की कोशिश भी की गई। परंतु ठगी का यह प्रयास विफल साबित हुआ। सभी सोशल मीडिया एकाउंट को चिन्हित करके इन्हें बंद कराते हुए आगे की जांच शुरू कर दी गई है। इन एकाउंट से जुड़े कुछ अन्य एकाउंट की भी जांच की जा रही है। ईओयू ने विज्ञप्ति जारी कर पूरी जानकारी साझा की है। ठगी के इस धंधे में शामिल सभी मोबाइल नंबरों का भी सत्यापन कराया जा रहा है। ये नंबर जिनके नाम पर हैं, उन लोगों का पूरा ब्योरा निकालकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अफवाह फैलाने वाले सभी लोगों की पहचान कर उन्हें दबोचने की कवायद शुरू कर दी गई है। ईओयू ने इस परीक्षा में किसी तरह की धांधली की आशंका जताते हुए इससे संबंधित तमाम सूचनाएं देने के लिए मोबाइल एवं व्हाट्सएप नंबर जारी कर रखा है। इस पर भी दर्जनों शिकायतें मिली हैं।

इनका विश्लेषण किया जा रहा है।

पटना में कदाचार करते चार युवक गिरफ्तार

पटना, वसं। गर्दनीबाग पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। दो समूह में एक ही नाम और पत्ता वाले चार युवक परीक्षा देने पहुंचे थे। तभी दस्तावेज जांच के दौरान उन्हें धर दबोचा गया। दो आरोपितों के नाम लखीसराय निवासी धीरज कुमार और दो अन्य की पहचान बांका निवासी ललन कुमार के रूप में हुई है। फर्जी अभ्यर्थी के नाम और पत्ते का पुलिस सत्यापन कर रही है। गर्दनीबाग स्थित कमला नेहरू विद्यालय भी परीक्षा का केंद्र था। दस्तावेज जांच के दौरान 2-2 अभ्यर्थियों के नाम, पिता का नाम और पता एक पाया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। गर्दनीबाग पुलिस ने केंद्र पर पहुंच कदाचार में धीरज कुमार और ललन कुमार नाम के दो-दो कुल चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। थानेदार ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ सेंटर सुप्रिटेंडेंट के आवेदन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। फर्जी अभ्यर्थी के असली नाम और पते का पुलिस जानकारी हासिल कर रही है।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें