SSC Exam 2024: 'अवैध गतिविधि में शामिल लोगों पर होगी कानूनी कार्रवाई करेगा' - एसएससी, जानें डिटेल्स
- SSC Exam 2024: एसएससी अवैध कामों और टेस्ट पेपर को ऑनलाइन शेयर या उससे संबंधित जानकारी शेयर करने पर कानूनी सख्त कार्रवाई करेगा। जानें डिटेल्स।
SSC Exam 2024 : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने यह जानकारी दी है कि आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स, यूट्यूब और फेसबुक पर बहुत सारे ऐसे लोगों पता लगाया है जो परीक्षा से संबंधित जानकारी को शेयर कर रहे हैं। आयोग ने ऑफिशियल नोटिस में चेतावनी दी है कि परीक्षाओं के संचालन के दौरान अनुचित साधनों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।
10 सितंबर को जारी नोटिस में आयोग ने कहा कि परीक्षाओं के दौरान अवैध या प्रतिबंधित चीजों का सहारा लेना गंभीर कदाचार (मिसकंडक्ट) माना जाएगा। और ऐसे कैंडिडेट को परीक्षा से वंचित या फिर अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। आयोग ने निर्देश दिया है कि परीक्षा सामाग्री (प्रश्न पत्र) को पब्लिश, दोबारा बनाना, या अनाधिकृत रखना, एक गंभीर अपराध है जिससे ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
एसएससी ऑफिशियल नोटिस लिंक
एसएससी नोटिस में कहा गया है, "आयोग ने समय-समय पर उम्मीदवारों और अन्य हितधारकों के ध्यान में लाया है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी जानकारी के किसी भी रूप में परीक्षण सामग्री (प्रश्नपत्र) का खुलासा, प्रकाशन, पुनरुत्पादन (Reproducing), प्रसारण (Transmitting), भंडारण (स्टोरेज) की सुविधा प्रदान करता है। मौखिक या लिखित, इलेक्ट्रॉनिक या मैकेनिकल या परीक्षा केंद्र में आपूर्ति किए गए रफ पेपर को ले जाना या परीक्षण सामग्री के अनधिकृत कब्जे में पाया जाना गंभीर कदाचार माना जाएगा और ऐसे कैंडिडेट को परीक्षा से वंचित/अयोग्य घोषित किया जाएगा।
आयोग ने आगे कहा कि नियमों के अनुसार अवैध कामों में शामिल उम्मीदवारों या व्यक्तियों/व्यक्तियों के खिलाफ अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी और यदि आवश्यक हुआ तो ऐसे मामलों की सूचना पुलिस को दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।