SSC Vacancy : जानें फोटो और सिग्नेचर में क्या गलती कर रहे हैं अभ्यर्थी, एसएससी ने बताया सही तरीका
- SSC की CGL, MTS, CHSL, CPO, JE जैसी तमाम भर्तियों के आवेदन फॉर्म में फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं। एसएससी ने बताया है कि फोटो और हस्ताक्षर में किन गलतियों की वजह से अभ्यर्थियों के फॉर्म रिजेक्ट हो जाते हैं और उन्हें अपलोड करने का तरीका क्या है।
कर्मचारी चयन आयोग ने तमाम भर्तियों के आवेदन फॉर्म में फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं। एसएससी ने बताया है कि फोटो और हस्ताक्षर में किन गलतियों की वजह से अभ्यर्थियों के फॉर्म रिजेक्ट हो जाते हैं और उन्हें अपलोड करने का तरीका क्या है। आयोग ने उदाहरण देकर बताया है कि अभ्यर्थियों की किस तरह की फोटो होनी चाहिए और किस तरह से हस्ताक्षर करने चाहिए। एसएससी ने कहा कि हस्ताक्षरों को खारिज करने का मुख्य कारण छोटे साइज के हस्ताक्षर हैं।
इसके बाद आयोग ने बताया है कि उम्मीदवारों की फोटो 5 प्रमुख कारणों से रिजेक्ट कर दी जाती है - (i) बिना प्लेन बैकग्राउंड वाली फोटो (ii) कैप पहने हुए उम्मीदवार (iii) शर्ट के बिना फोटो लेने वाले उम्मीदवार। (iv) फोटो पर्याप्त रूप से ब्राइट न होना (v) फोटो धुंधली होना।
MTS हवलदार भर्ती फॉर्म में करेक्शन की विंडो खुली
कर्मचारी चयन आयोग की एमटीएस और हवलदार 2024 भर्ती के अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म में करेक्शन आज से कर सकेंगे। करेक्शन विंडो का लिंक खोल दिया गया है। अगर किसी अभ्यर्थी को लगता है कि उसके आवेदन पत्र में कोई गलती हो गई है तो वह 17 अगस्त रात 11.59 बजे तक उसमें सुधार कर सकता है। इस अवधि के बाद करेक्शन का कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। एसएससी नोटिफिकेशन के मुताबिक पहली बार करेक्शन करने पर 200 रुपये और दूसरी बार करेक्शन करने पर 500 रुपये की फीस लगेगी। फीस की भुगतान यूपीआई, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड से किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।