Hindi Newsकरियर न्यूज़ssc released exam date of junior engineer Paper 2 on sscgovin exam on 6 november

SSC JE 2024: आयोग ने जूनियर इंजीनियर (पेपर-2) परीक्षा तारीख जारी की, जानें पूरी डिटेल्स

  • SSC Junior Engineer Paper 2: एसएससी ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा (पेपर-2) की तारीखों को जारी कर दिया है। उम्मीदवार ssc.gov.in पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 02:52 PM
share Share

SSC Junior Engineer Paper 2 Exam Date: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर इंजीनियर पेपर-2 परीक्षा 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग द्वारा एक ऑफिशियल नोटिस जारी किया गया है, जिसमें यह जानकारी दी गई है कि जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) पेपर-2 की परीक्षा का आयोजन 6 नवम्बर, 2024 को कराया जाएगा। अगर आप भी पेपर-2 की परीक्षा देने के योग्य है तो आप ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन में लिखा हुआ है कि “आयोग ने यह तय किया है कि जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) परीक्षा 2024 का पेपर-2 का आयोजन 6 नवम्बर, 2024 को कराया जाएगा।”

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

आयोग ने जूनियर इंजीनियर पेपर-1 का रिजल्ट 20 अगस्त, 2024 को जारी किया था। एसएससी जेई (पेपर-1) की परीक्षा का आयोजन 5 से 7 जून, 2024 को कराया गया था। जिन भी उम्मीदवारों ने पेपर-1 परीक्षा को पास कर लिया है,अब उन्हें पेपर-2 परीक्षा देनी होगी। हालांकि आयोग ने अभी तक पेपर-2 से संबंधित अधिक जानकारी और एडमिट कार्ड को जारी नहीं किया है।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन कैसे चेक करें-

1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए लिंक जूनियर इंजीनियर पेपर-2 तारीख पर क्लिक करें।

3. अब आपकी स्क्रीन पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन ओपन हो जाएगा।

4. इसे आप डाउनलोड कर लीजिए

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें