SSC MTS Admit Card 2024 :इन पांच रीजन के एडमिट कार्ड जारी, यूपी-बिहार में 17.93 लाख अभ्यर्थी देंगे एमटीएस परीक्षा
एसएससी मध्य क्षेत्र की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के स्टेटस अपडेट कर दिए गए हैं और परीक्षा से चार दिन पहले यानी 26 सितंबर से एडमिट कार्ड उपलब्ध हो जाएंगे। कुछ रीजन के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं,
एसएससी ने रीजनल वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के स्टेटस अपडेट कर दिए गए हैं और परीक्षा से चार दिन पहले यानी 26 सितंबर से एडमिट कार्ड उपलब्ध हो जाएंगे। कुछ रीजन के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, कुछ रीजन के एडमिट कार्ड अभी नहीं जारी किए गए हैं। आयोग ने पांच रीजन के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इसमें मध्य प्रदेश, सेंट्रल, वेस्टर्न, नॉर्थ वेस्टर्न, नॉर्थ इस्ट शामिल हैं। जिन रीजन के एडमिट कार्ड आ गएहैं, वो नीचे दिएगए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC MTS NR Admit Card 2024: Not released
SSC MTS ER Admit Card 2024: Not released
SSC MTS SR Admit Card 2024: Not released
SSC MTS KKR Admit Card 2024: Not released
परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के एमसीक्यू सवाल होंगे। सेशन I और सेशन II के सामान्य जागरूकता अनुभाग के लिए प्रश्न अंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में सेट किए जाएंगे। सेशन I में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, लेकिन सेशन II में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक नंबर की नेगेटिव मार्किंग है। प्रवेश पत्र उपलब्ध हो जाएंगे।
कितने हैं उ्ममीदवार केंद्र सरकार के मंत्रालयों, कार्यालयों और विभागों में मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (एमटीएस) और सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में हवलदार भर्ती 2024 के लिए प्रथम चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर के बीच कराई जाएगी। कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश व बिहार में रिकॉर्ड 17,93,680 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं जो कि देशभर में पंजीकृत 57,44,713 अभ्यर्थियों का 31.22 प्रतिशत है। दोनों राज्यों के 19 शहरों में 102 केंद्रों पर परीक्षा सुबह नौ से 10:30 बजे, 12:30 से दो बजे और चार से 5:30 बजे तक होगी।
पटना में सर्वाधिक छात्र
एमटीएस के लिए एसएससी मध्य क्षेत्र में सर्वाधिक 4,23,445 अभ्यर्थी पटना में पंजीकृत हैं। इनके लिए 27 केंद्र बनाए गए हैं। लखनऊ के 13 केंद्रों पर 2,28,465, वाराणसी के 12 केंद्रों पर 2,07,135, कानपुर के नौ केंद्रों पर 2,19,915, प्रयागराज के नौ केंद्रों पर 1,45,050 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।