Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC MTS recruitment exam 18 forms filled with one photo AI artificial intelligence caught live photo helped

SSC MTS भर्ती में एक फोटो से भरे गए 18 फॉर्म, LIVE फोटो लागू होने से AI ने पकड़ा बड़ा खेल

  • SSC ने MTS भर्ती में एआई की मदद से बड़ा खेल पकड़ा है। तकरीबन 1300 ऐसे आवेदकों की पहचान की है जिन्होंने एक ही फोटो का उपयोग कर एक से अधिक आवेदन किए हैं। सभी के आवेदन निरस्त हो गए हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, कार्यालय संवाददाता, प्रयागराजFri, 27 Sep 2024 09:42 AM
share Share
Follow Us on

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (एमटीएस) और सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में हवलदार भर्ती 2024 के लिए 30 सितंबर से परीक्षा प्रस्तावित है। परीक्षा के महज तीन दिन पहले एससएसी ने एआई(कृत्रिम बुद्धिमत्ता) की मदद से देशभर से तकरीबन 1300 ऐसे आवेदकों की पहचान की है जिन्होंने एक ही फोटो का उपयोग कर एक से अधिक आवेदन किए हैं।

अगर कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र की अंतर्गत आने वाले यूपी और बिहार की बात करें तो 598 अभ्यर्थियों ने एक ही फोटो से एक या इससे अधिक आवेदन किए हैं। एक अभ्यर्थी ने एक ही फोटो से 18 आवेदन किए हैं। इसमें 12 सेंट्रल रीजन और छह ईस्ट रीजन से आवेदन किए गए थे। आयोग ने ऐसे सभी अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए हैं। इससे पहले एसएससी भर्तियों के लिए आवेदकों की स्कैन फोटो लेता था। कुछ समय पहले ही लाइव फोटो की व्यवस्था लागू की गई है। जिसके बाद एआई की मदद से एक ही फोटो लगाकर कई आवेदन करने का खेल पकड़ा गया है।

केंद्र सरकार के मंत्रालयों, कार्यालयों और विभागों में एमटीएस और सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में हवलदार के लिए प्रथम चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर के बीच कराई जाएगी। कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में रिकॉर्ड 17,93,680 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं जो कि देशभर में पंजीकृत 57,44,713 अभ्यर्थियों का 31.22 प्रतिशत है। दोनों राज्यों के 19 शहरों में निर्धारित 102 केंद्रों पर परीक्षा तीन पालियों सुबह नौ से 10:30 बजे, 12:30 से दो बजे और चार से 5:30 बजे तक कराई जाएगी। यूपी के 63 केंद्रों पर 1202485 और बिहार के 39 केंद्रों पर 591195 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें