Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC MTS answer key Download Pdf Direct Link: SSC MTS answer key released check on ssc gov in

SSC MTS answer key Download, Direct Link: एसएससी एमटीएस आंसर-की जारी, ssc.gov.in पर करें चेक

  • SSC MTS answer key Download : एसएससी एमटीएस भर्ती की लिखित परीक्षा की आंसर-की ssc.nic.in पर जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड डालकर इसे चेक कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 05:17 PM
share Share
Follow Us on

एसएससी एमटीएस भर्ती की लिखित परीक्षा की आंसर-की ssc.nic.in पर जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड डालकर इसे चेक कर सकते हैं। परीक्षा 30 सितंबर से 19 नवंबर तक आयोजित की गई थी। प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के साथ रिस्पॉन्स शीट भी जारी गई है। 29 नवंबर शाम 5 बजे से 2 दिसंबर शाम 5 बजे के बीच उम्मीदवार आंसर-की पर आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। हर सवाल के लिए 100 रुपए का भुगतान करना होगा। ऑब्जेक्शन विंडो खत्म होने के बाद फाइनल आंसर की व रिजल्ट जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपने-अपने आंसर-शीट का प्रिंटआउट ले सकते हैं क्योंकि उपरोक्त समय सीमा के बाद उपलब्ध नहीं होगा।

इस भर्ती में कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में रिकॉर्ड 17,93,680 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जो कि देशभर में पंजीकृत 57,44,713 अभ्यर्थियों का 31.22 प्रतिशत थे।

जो उम्मीदवार कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए योग्य हो जाएंगे, वो अगले स्टेज के लिए योग्य हो जाएंगे। आपको बता दें कि एसएससी एमटीएस की परीक्षा के जरिए 9583 पदों पर भर्ती की जाएदी, इनमें 6144 मल्टी टास्किंग और 3439 हवलदार पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती के मूल नोटिफिकेशन में 8,236 रिक्तियां थीं लेकिन बाद में इसे बढ़ा दिया गया।

दोनों सेशन में क्वालिफाइंग मार्क्स (मिनिमम मार्क्स)

सत्र-I में उम्मीदवार के प्रदर्शन को पहले चेक किया जाएगा और सत्र-II में प्रदर्शन का मूल्यांकन तभी किया जाएगा जब उम्मीदवार सत्र-I में पास होगा।

कंप्यूटर-आधारित टेस्ट के सत्र- I और साथ ही सत्र- II में न्यूनतम योग्यता अंक इस प्रकार हैं:

वर्ग न्यूनतम योग्यता अंक (%)

सामान्य (यूआर) 30%

ओबीसी/ईडब्ल्यूएस 25%

अन्य सभी श्रेणियां (एससी, एसटी, दिव्यांग) 20%

वेतनमान

एमटीएस सैलरी - पेय लेवल-1, 7वां वेतन आयोग के मुताबिक

हवलदार सैलरी - पेय लेवल-1, 7वां वेतन आयोग के मुताबिक

फाइनल चयन कैसे होगा

एमटीएस पद के लिए, उम्मीदवारों को सीबीई के सत्र II में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। हवलदार के पद के लिए, उम्मीदवारों को पीईटी/पीएसटी में उपस्थित होने के लिए 1:7 के अनुपात में (रिक्तियां: उम्मीदवार) और सीबीई के सत्र II में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें