Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC MTS Admit Card 2024 : MTS admit card for NWR and NER out direct links here

SSC MTS Admit Card, Direct Link: एमटीएस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, एक चरण में होगी परीक्षा

  • SSC MTS Admit Card, Direct Link: एसएससी ने एमटीएस और हवलदार 2024 भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है। फिलहाल नॉर्थ वेस्टर्न और नॉर्थ ईस्टर्न रीजन के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 03:22 PM
share Share
Follow Us on

SSC MTS Admit Card: एसएससी ने एमटीएस और हवलदार 2024 भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है। फिलहाल नॉर्थ वेस्टर्न और नॉर्थ ईस्टर्न रीजन के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। नॉर्थ वेस्टर्न रीजन के अभ्यर्थी www.sscnwr.org पर जाकर और नॉर्थ ईस्टर्न रीजन के अभ्यर्थी www.sscner.org.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जल्द ही अन्य रीजन के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे। एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 के बीच होगी। केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (एमटीएस) और सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में हवलदार के रिक्त पदों के लिए इस बार रिकॉर्ड 57,44,713 आवेदन आए हैं। विज्ञापित पदों की संख्या 9,583 है। प्रत्येक पद पर औसतन 595 बेरोजगार मैदान में हैं।

दिशानिर्देश जारी

- अभ्यर्थी कृपया ध्यान दें कि परीक्षा में बैठते समय उसके पास एक मूल फोटो पहचान-पत्र अवश्य हो जिसमें वहीं जन्म-तिथि हो जैसी कि प्रवेश प्रमाण-पत्र में मुद्रित है ।

- यदि मूल फोटो सरकारी पहचान पत्र में जन्म तिथि नहीं दी गई है तो अभ्यर्थी के पास अपनी जन्म-तिथि के साक्ष्य के रूप में एक अतिरिक्त सरकारी मूल प्रमाण-पत्र अवश्य होना चाहिए।

- यदि प्रवेश प्रमाण-पत्र और जन्म-तिथि के प्रमाण के रूप में लाए गए मूल फोटो पहचान-पत्र/ सरकारी मूल प्रमाण पत्र में उल्लिखित जन्म-तिथि मेल नहीं खाती है तो अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा ।

ये प्रमाण पत्र होंगे स्वीकार

1 नगर निगम द्वारा जारी "जन्म तिथि प्रमाण पत्र"।

2 जन्म तिथि के साथ मैट्रिकुलेशन मार्कशीट

3 जन्म तिथि के साथ मैट्रिकुलेशन "पासिंग सर्टिफिकेट"

4 जन्म तिथि के साथ इंटरमीडिएट "मार्कशीट"

5 सरकार द्वारा जारी "जन्म तिथि प्रमाण पत्र"

6 जन्म तिथि के साथ सरकार द्वारा जारी "जाति प्रमाण पत्र"

7 निवास प्रमाण पत्र: जन्म तिथि के साथ"

8 जन्म तिथि के साथ कोई अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र

एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा दो सेशन में होगी। दोनों सेशन एक ही दिन में आयोजित होंगे। पहला सेशन न्यूमेरिकल एंड मैथमेटिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी व प्रोब्लम सोल्विंग का होगा। रीजनिंग और मैथ्स दोंनों में 60-60 अंक के 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। यानी रीजनिंग मैथ्स से कुल 40 प्रश्न आएंगे। सेशन-1 सिर्फ क्वालिफाइंग होगा। जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को इसमें सिर्फ 30 फीसदी अंक लाने होंगे यानी उन्हें 40 में सिर्फ 12 सवाल सही करने होंगे। ओबीसी व ईडब्ल्यूएस को 10 व एससी एसटी को 8 प्रश्न ही हल करने होंगे। इस सेशन में नेगेटिव मार्किंग भी नहीं होगी।

45 मिनट की अवधि का सेशन-1 खत्म होने के तुरंत बाद सेशन-2 खुलेगा। यह भी 45 मिनट का होगा। इस सेशन में जनरल अवेयरनेस व इंग्लिश लेंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन के प्रश्न पूछे जाएंगे। जनरल अवेयरनेस व इंग्लिश दोनों से 25 प्रश्न-25 पूछे जाएंगे जो 75-75 अंकों के होंगे। एमटीएस पद की फाइनल मेरिट लिस्ट इसी सेशन के प्राप्तांक के आधार पर बनेगी। यानी सेशन-2 के 150 नंबर के आधार पर मेरिट बनेगी। सेशन-2 में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।

कंप्यूटर आधारित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें