Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC GD Constable Vacancy : make corrections in GD constable recruitment form only twice know important rules fees

SSC GD : 2 बार ही कर सकेंगे जीडी कांस्टेबल भर्ती के फॉर्म में करेक्शन, जानें फीस समेत अहम नियम

  • SSC GD Constable Vacancy : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करेक्शन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। सिर्फ दो बार ही फॉर्म को करेक्ट व री-सब्मिट कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 Nov 2024 02:50 PM
share Share
Follow Us on

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करेक्शन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। अगर किसी अभ्यर्थी को लगता है कि उससे फॉर्म भरने में कोई गलती हो गई है तो वह 7 नवंबर की रात 11 बजे तक अपने फॉर्म में ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड से करेक्शन कर सकता है। ध्यान रहे कि आवेदन फॉर्म में करेक्शन की विंडो इन तीन दिनों के दौरान ही खुली रहेगी, इसके बाद त्रुटि सुधार का मौका नहीं मिलेगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे सिर्फ दो बार ही फॉर्म को करेक्ट व री-सब्मिट कर सकते हैं। अगर अभ्यर्थी ने अपने अपडेट किए गए आवेदन में भी कोई गलती की है, तो उसे अपेक्षित सुधार/संशोधन करने के बाद एक और संशोधित ऑनलाइन आवेदन पत्र फिर से जमा करने की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद किसी भी परिस्थिति में आवेदन पत्र में कोई और सुधार नहीं किया जाएगा।

- केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन-पत्र में संशोधन करने की अनुमति दी जाएगी, जिनका पूरा भरा हुआ ऑनलाइन आवेदन-पत्र अपेक्षित शुल्क के भुगतान सहित आयोग को निर्धारित अवधि के भीतर प्राप्त हो गया हो।

- पहली बार ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने और संशोधित आवेदन को फिर से सब्मिच करने के लिए 200 रुपये सुधार शुल्क लगेगा। दूसरी बार संशोधन करने और संशोधित आवेदन पत्र को फिर से सब्मिट करने के लिए 500 रुपये का शुल्क लगाएगा। करेक्शन फीस सभी उम्मीदवारों पर लागू होगी, चाहे उनका लिंग/श्रेणी कुछ भी हो। सुधार शुल्क का भुगतान केवल BHIM UPI, नेट बैंकिंग या वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, RuPay डेबिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन मोड से किया जा सकता है।

इस भर्ती के जरिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) व एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही भर्ती होगी। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा जनवरी-फरवरी 2025 में संभावित है।

एक पद के लिए 133 दावेदार

हर बार की तरह इस बार भी एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में चयन मुश्किल होगा। भारी संख्या में आवेदन आने से तगड़ा कॉम्पिटीशन होगा। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से निकाली गई जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 में 5269500 युवाओं ने आवेदन किया है जबकि वैकेंसी 39481 ही है।

चयन कैसे होगा

सबसे पहले लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के बुलाया जाएगा। जो पीईटी पीएसटी में पास होंगे उन्हें मेडिकल व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। पीईटी पीएसटी महज क्वालिफाइंग होंगे। पीईटी पीएसटी में सिर्फ पास होना जरूरी होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें