SSC GD Final Result 2024: एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट के बाद अब आगे क्या होगा?
- SSC GD Result 2024: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से सेंट्रल आर्म्ड पु्लिस फोर्स (CAPFs), एसएसएफ में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और असम राइफल्स परीक्षा में राइफलमैन (GD) के लिए कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (GD) परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए गया है।
SSC GD Result 2024: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से सेंट्रल आर्म्ड पु्लिस फोर्स (CAPFs), एसएसएफ में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और असम राइफल्स परीक्षा में राइफलमैन (GD) के लिए कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (GD) परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। एसएसएफ, सीएपीएफ और असम राइफल्स में नियुक्ति के लिए कुल 39375 पुरुष और 4891 महिलाओं का चयन किया गया है। 845 अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोका गया है। एसएससी ने कोई रिजर्व लिस्ट या वेटिंग लिस्ट तैयार नहीं की है। एसएससी जीडी कांस्टेबल के 46617 पदों पर भर्ती के लिए 23 सितंबर से 14 नवंबर तक सीआरपीएफ की निगरानी में पीईटी, पीएसटी, डीवी/डीवीई और आरएमई हुए थे।
एसएससी जीडी कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट में उन अभ्यर्थियों के नाम घोषित किए गए हैं, जो लिखित परीक्षा के बाद पीईटी, पीएसटी, डीवी, मेडिकल एग्जामिनेशन जैसे चरणों में भी क्वालीफाई हो गए हैं।
आइए जानते हैं, रिजल्ट के बाद क्या होता है-
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
जीडी कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और ज्वाइनिंग प्रक्रिया होगी। इसमें अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता, उम्र, जाति, मूल निवास समेत अन्य दस्तावेज की जांच की जाएगी।
ज्वाइनिंग
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग होती है। पोस्ट प्रेफरेंस के मुताबिक उम्मीदवारों को बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, असम राइफल्स, एसएसएफ में कांस्टेबल के पद पर ज्वाइनिंग कराई जाती है।
ट्रेनिंग
ज्वाइनिंग के बाद ट्रेनिंग होती है। ट्रेनिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद फाइनल पोस्ट पर तैनात किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।