Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC GD Constable 2025 Vacancy revised from 39481 to 53690 posts here read revised gd vacancy notice

SSC GD Constable 2025: खुशखबरी! एसएससी जीडी कांस्टेबल पदों में बंपर इजाफा, नई वैकेंसी डिटेल्स जारी

  • SSC GD Constable 2025 Vacancy: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज 21 अप्रैल 2025 को जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 की रिवाइज्ड वैकेंसी डिटेल्स जारी की हैं। रिवाइज्ड वैकेंसी में 14000 से ज्यादा पदों को बढ़ाया गया है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
SSC GD Constable 2025: खुशखबरी! एसएससी जीडी कांस्टेबल पदों में बंपर इजाफा, नई वैकेंसी डिटेल्स जारी

SSC GD Constable Vacancy 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज 21 अप्रैल 2025 को जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 की रिवाइज्ड वैकेंसी डिटेल्स जारी की हैं। अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि एसएससी ने जीडी कांस्टेबल रिक्तियों में बंपर इजाफा किया है। पहले रिक्तियों की संख्या 39,481 थीं, जिसे अब बढ़ाकर 53,690 कर दिया गया है।

रिवाइज्ड वैकेंसी में 14000 से ज्यादा पदों को बढ़ाया गया है। जिससे बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एसएसएफ, एनसीबी, सीआरपीएफ और एआर पदों के लिए परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को बहुत लाभ मिलेगा।

नई एसएससी जीडी कांस्टेबल वैकेंसी डिटेल्स-

1. बीएसएफ- 16,371 पद

2. सीआईएसएफ- 16,571 पद

3. सीआरपीएफ- 14,359 पद

4. एसएसबी- 902 पद

5. आईटीबीपी- 3468 पद

6. एआर- 1865 पद

7. एसएसएफ - 132 पद

8. एनसीबी - 22 पद

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक किया गया था। परीक्षा के सम्पन्न होने के बाद आयोग द्वारा 4 मार्च 2025 को उम्मीदवारों के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी। इसके बाद उम्मीदवारों को 9 मार्च 2025 तक का समय आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए दिया गया था। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में बैठे लाखों अभ्यर्थियों को अपने परिणाम का इंतजार है। एसएससी जल्द ही जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 को जारी कर सकता है।

चयन प्रक्रिया -

सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के बुलाया जाएगा। जो पीईटी पीएसटी में पास होंगे उन्हें मेडिकल व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। पीईटी पीएसटी महज क्वालिफाइंग होंगे। पीईटी पीएसटी में सिर्फ पास होना जरूरी होगा।

SSC GD Constable Result 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए रिजल्ट टैब पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको SSC GD Constable RESULT 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।

4. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।

5. अब आप रिजल्ट पीडीएफ फाइल में अपना नाम और रोल नंबर (Ctrl+F) की प्रेस करके चेक कर सकते हैं।

6. इसके बाद आप एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लीजिए।

7. इसके बाद आप, भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें