SSC exam dates: CGL advertisement will be released on June 9, Delhi Police Sub Inspector on June 16 SSC exam dates: सीजीएल का विज्ञापन नौ जून, दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर का 16 जून को जारी होगा, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC exam dates: CGL advertisement will be released on June 9, Delhi Police Sub Inspector on June 16

SSC exam dates: सीजीएल का विज्ञापन नौ जून, दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर का 16 जून को जारी होगा

सीजीएल का विज्ञापन नौ जून, दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती 16 जून और सीएचएसएल की भर्ती 23 जून को जारी की जाएगी। इनकी परीक्षा की संभावित तिथियां भी एसएससी ने जारी की है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, पटना, वरिष्ठ संवाददाताMon, 12 May 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on
SSC exam dates: सीजीएल का विज्ञापन नौ जून, दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर का 16 जून को जारी होगा

एसएससी ने 2025-26 के भर्ती कैलेंडर में बदलाव किया है। संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया गया है। वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर नया कैलेंडर देख सकते हैं। कैलेंडर में स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा, सीजीएल, दिल्ली पुलिस, सीएचएसएल, जूनियर इंजीनियर और एमटीएस, हवलदार जैसी बड़ी भर्तियों की अधिसूचना और परीक्षा तिथि की जानकारी दी गयी है। नये भर्ती परीक्षा कैलेंडर के अनुसार स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी का अधिसूचना पांच जून को जारी होगा। इसके अलावा सीजीएल का विज्ञापन नौ जून, दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती 16 जून और सीएचएसएल की भर्ती 23 जून को जारी की जाएगी। इनकी परीक्षा की संभावित तिथियां भी एसएससी ने जारी की है।

एसएससी भर्ती का नाम आवेदन की तिथि परीक्षा तिथि

जेएसए, एलडीसी ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन 2024 - 8 जून

एसएसए,यूडीसी ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन 2024 - 8 जून

एएसओ ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जामकिनेशन 2022-2024 - 8 जून

एसएससी सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन फेज-XIII दो से 23 जून 24 जुलाई से 4 अगस्त

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी भर्ती 2025 पांच से 26 जून छह से 11 अगस्त

कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा पांच से 26 जून 12 अगस्त

एसएससी सीजीएल नौ जून से 4 जुलाई 13 से 30 अगस्त

एसएससी दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर 16 जून से 7 जुलाई एक से छह सितंबर

एसएससी सीएचएसएल 23 जून से 18 जुलाई आठ से 18 सितंबर

एसएससी एमटीएस, हवलदार भर्ती 26 जून से 24 जुलाई 20 सितंबर से 24 अक्तूबर

एसएससी जेइ (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) भर्ती 30 जून से 21 जुलाई 27 से 31 अक्तूबर

एसएससी दिल्ली पुलिस काॅन्स्टेबल (ड्राइवर पुरुष) भर्ती जुलाई-सितंबर 2025 नवंबर-दिसंबर

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) भर्ती जुलाई सितंबर नवंबर-दिसंबर

एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल भर्ती जुलाई-सितंबर नवंबर-दिसंबर

दिल्ली पुलिस (एग्जीक्यूटिव) भर्ती जुलाई-सितंबर नवंबर-दिसंबर

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|