Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC Delhi Police SI CAPF Cut off : SSC CPO cut off sc st general obc ews cut off list

SSC CPO Cut off: दिल्ली पुलिस SI भर्ती में EWS से ऊपर OBC की कटऑफ, महिलाओं की कटऑफ ने चौंकाया

  • SSC Delhi Police SI CAPF Cut off : एसएससी सीपीओ भर्ती में EWS से ऊपर OBC की कटऑफ चली गई है। महिलाओं में अनारक्षित वर्ग की कटऑफ 135 के पास चली गई है। कुल 83801 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Sep 2024 10:42 AM
share Share

SSC Delhi Police SI CAPF Cut off : कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसएससी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी व एसएसबी) में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के लिए 27 से 29 जून तक आयोजित प्रथम चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। अगले चरण के फिजिकल इंड्यूरेंस टेस्ट (पीईटी)/ फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) के लिए 7335 महिला व 76466 पुरुष कुल 83801 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। दिल्ली पुलिस में पुरुष सब-इंस्पेक्टर के लिए 125 और दिल्ली पुलिस में महिला सब-इंस्पेक्टर के लिए 61 रिक्तियां हैं। इसके अलावा सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए 4001 रिक्तियां हैं।

एसएससी सीपीओ भर्ती में EWS से ऊपर OBC की कटऑफ चली गई है। महिलाओं में अनारक्षित वर्ग की कटऑफ 135 के पास चली गई है।

एसएससी सीपीओ भर्ती में क्या रही कटऑफ ( SSC CPO Cut off )

पुरुषों के लिए

वर्ग, कटऑफ और उम्मीदवार उपलब्ध

एससी- 89.85810 - 16256 अभ्यर्थी

एसटी- 82.65680 - 8176 अभ्यर्थी

ओबीसी- 113.50911 - 28545 अभ्यर्थी

ईडब्ल्यूएस- 111.43520 - 11668 अभ्यर्थी

अनारक्षित- 119.80335 - 8448 अभ्यर्थी

ईएसएम- 40.07024 - 3185 अभ्यर्थी

महिलाओं के लिए

एससी- 106.75022 - 1428 अभ्यर्थी

एसटी- 98.10614 - 700 अभ्यर्थी

ओबीसी- 128.64348 - 2748 अभ्यर्थी

ईडब्ल्यूएस- 127.40295 , 1087 अभ्यर्थी

अनारक्षित- 135.27003 , 1330* अभ्यर्थी

ईएसएम- 42.69427 , 42 अभ्यर्थी

पीईटी/पीएसटी का कार्यक्रम आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों की ओर से जारी किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे पीईटी/पीएसटी के लिए प्रवेश प्रमाण पत्र के संबंध में संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइट देखते रहें। आयोग ने साफ किया है कि उत्तरकुंजी के संबंध में प्राप्त प्रत्यावेदनों की सावधानीपूर्वक जांच की गई है और जहां भी आवश्यक हो, उत्तरकुंजी को संशोधित किया गया है। मूल्यांकन के लिए अंतिम उत्तरकुंजी का उपयोग किया गया है। सफल/असफल अभ्यर्थियों के अंक और अंतिम उत्तरकुंजी जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में 190824 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें