Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CPO Admit Card 2024 for PET PST out on ssc.nic.in direct link here

SSC CPO Admit Card 2024: एसएससी सीपीओ PET/PST परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक

  • SSC CPO Admit Card 2024: दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) परीक्षा, 2024 में सब-इंस्पेक्टर की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)/शारीरिक मानक परीक्षा (PST) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 10:36 PM
share Share
Follow Us on

SSC CPO Admit Card 2024 for PET/PST: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने सेंट्रल पुलिस ऑर्गनाइजेशन (CPO) परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) परीक्षा, 2024 में सब-इंस्पेक्टर की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)/शारीरिक मानक परीक्षा (PST) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर अपने पीईटी और पीएसटी हॉल टिकट देख सकते हैं। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि एडमिट कार्ड उत्तर पश्चिमी क्षेत्र, पूर्वी क्षेत्र और मध्य प्रदेश क्षेत्र के लिए जारी किया गया है।

शेड्यूल के अनुसार, पीईटी/पीएसटी परीक्षा 14 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से, आयोग कुल 4,137 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा। एडमिट कार्ड के साथ, एसएससी ने उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए रिपोर्टिंग टाइम रोल नंबर भी जारी किया है।

लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को सीएपीएफ (CAPF) द्वारा आयोजित की जाने वाली पीईटी/पीएसटी परीक्षा में बैठने के लिए बुलाया गया है। लिखित परीक्षा का परिणाम 2 सितंबर को घोषित किया गया था। पीईटी/पीएसटी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही पेपर II परीक्षा में बैठेंगे।

SSC CPO 2024 के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल एसएससी वेबसाइट पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको अपने क्षेत्र की ऑफिशियल रीजनल एसएससी वेबसाइट लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद कैंडिडेट को रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तारीख डालकर लॉग इन करना होगा।

4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।

5. अब आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।

6. परीक्षा के लिए कैंडिडेट एडमिट कार्ड को प्रिंट आउट निकाल लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें