Hindi Newsकरियर न्यूज़ssc constable gd notification 2025 to be out tomorrow 5 september on sscgovin

SSC GD Constable Vacancy 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल का नोटिफिकेशन जारी, 39000 से अधिक पदों पर भर्ती

  • SSC Constable GD 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) आज 5 सितंबर को कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। आयोग ने कुछ दिनों पहले नोटिस जारी कर यह सूचित किया था कि नोटिफिकेशन 5 सितंबर को आएगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 08:43 PM
share Share
Follow Us on

SSC GD Notification 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कांस्टेबल जीडी भर्ती 2025 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार आयोग ने कुल 39,481 रिक्तियां के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, SSF और NCB विभागों में उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।

आपको बता दें कि एसएससी जब कांस्टेबल (जीडी) पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है उसमें वैकेंसी डिटेल्स जैसे पदों की संख्या, कैंडिडेट की योग्यता, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, सैलरी, परीक्षा की तारीख आदि सभी जानकारी दी । एसएससी कांस्टेबल (जीडी) भर्ती के जरिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों जैसे असम राइफल्स, सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत तिब्बती सीमा पुलिस (ITBP) और CRPF में उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है।

महत्वपूर्ण तारीखें-

1. आवेदन शुरू होने की तारीख- 5 सितंबर, 2024

2. आवेदन की आखिरी तारीख- 14 अक्टूबर, 2024

3. ऑनलाइन फीस भरने की आखिरी तारीख- 15 अक्टूबर, 2024

4. करेक्शन विंडों- 5 नवम्बर से 7 नवम्बर, 2024

5. सीबीटी परीक्षा तारीख (सम्भावित) – जनवरी-फरवरी, 2025

आयु सीमा-

उम्मीदवार की उम्र 18-23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की जन्म तारीख 2 जनवरी, 2002 से पहले और 1 जनवरी, 2007 के बाद की नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।

किन – किन पदों पर कितनी भर्ती निकली है-

1. बीएसएफ- 15654

2. सीआईएसएफ- 7145

3. सीआरपीएफ- 11541

4. एसएसबी- 819

5. आईटीबीपी- 3017

6. असम राइफल्स- 1248

7. एसएसएफ – 35

8. एनसीबी- 22

शैक्षणिक योग्यता-

एसएससी कांस्टेबल (जीडी) भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है।

सिलेक्शन प्रक्रिया-

उम्मीदवारों को सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) परीक्षा देनी होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (PST) देनी होगी। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें