Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC constable GD final result 2024 will soon released at ssc.gov.in check with these steps

SSC GD Final Result: एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट का इंतजार, कहां करना होगा चेक

  • SSC GD Final Result 2024: एसएसबी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2024 के फाइनल रिजल्ट का इंतजार उम्मीदवार बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं।उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर पाएंगे।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 05:33 PM
share Share
Follow Us on

SSC GD Constable Final Result 2024: एसएसबी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2024 के फाइनल रिजल्ट का इंतजार उम्मीदवार बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। जिन उम्मीदवारों ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), SSF और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) पदों पर नौकरी प्राप्त करने के लिए इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर पाएंगे।

आपको बता दें कि एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट 2024 को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और मेडिकल टेस्ट (DME) के आधार पर तैयार किया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से 30 मार्च 2024 तक कराया गया था। इसके बाद सफल उम्मीदवारों के लिए 23 सितंबर से PET/PST का आयोजन किया गया था।

चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), चिकित्सा परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 46,617 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। जिनमें से 12076 बीएसएफ के लिए, 13632 सीआईएसएफ के लिए, 9410 सीआरपीएफ के लिए, 1926 एसएसबी के लिए, 6287 आईटीबीपी के लिए, 2990 एआर के लिए और 296 एसएसएफ के लिए हैं।

SSC GD Final Result 2024: उम्मीदवार SSC GD रिजल्ट 2024 का रिजल्ट कैसे चेक करें-

1. सबसे पहले उम्मीदवार को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको रिजल्ट टैब पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको GD पर क्लिक करना होगा।

4. इसके बाद आपको GD फाइनल परीक्षा, 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा।

5. अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा।

6. अब आप अपने अंक, रैंक और चयन स्थिति को चेक कीजिए।

7. अब आप रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें