Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CHSL final result : 3421 candidates selected in SSC CHSL know who was the topper cut off

SSC CHSL Cut Off : एसएससी सीएचएसएल में 3421 उम्मीदवारों का चयन, देखें कटऑफ, टॉपर लिस्ट

  • कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2024 (10+2) की फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर रिजल्ट व कटऑफ चेक कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 02:14 PM
share Share
Follow Us on
SSC CHSL Cut Off : एसएससी सीएचएसएल में 3421 उम्मीदवारों का चयन, देखें कटऑफ, टॉपर लिस्ट

SSC CHSL Results 2024: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2024 (10+2) की फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर रिजल्ट व कटऑफ चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर दस्तावेज सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। प्रोविजनली नियुक्ति के लिए 3421 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। रैंक 1 रोहित चाधार (रोल नंबर 3008004996) नाम के अभ्यर्थी को मिली है।

सीएचएसएल भर्ती 2024 के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में कुल 3437 पदों पर भर्ती होगी। अंतिम चयन दस्तावेज सत्यापन में उनकी योग्यता के अधीन है, जो संभंधित विभागों द्वारा किया जाएगा। रिक्तियों में एलडीसी/जेएसए के 3000 से ज्यादा पद हैं।

एसएससी ने टियर-2 चरण में शामिल हुए उम्मीदवारों से 8 फरवरी तक विभाग और पदों का प्रेफरेंस भरने के लिए कहा था। आयोग ने जारी नोटिस में आगे कहा, जिन 27,092 कैंडिडेट्स ने preferences आवेदन जमा किए थे, उनमें आगे की चयन प्रक्रिया के लिए विचार किया गया। आयोग की ओर से जारी नोटिस में आगे यह भी कहा गया कि, अगर किसी उम्मीदवार को संबंधित अर्थारिटी से कोई पत्राचार प्राप्त नहीं होता है तो उसे सीएचएसएल फाइनल रिजल्ट की की घोषणा से छह महीने की अवधि के भीतर विभाग से संपर्क करना होगा। अंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के शामिल न होने से उत्पन्न रिक्तियों को अगले साल के लिए कैरी फॉरवर्डकर दिया जाएगा।

टॉपर

रैंक 1 - रोहित चाधार ( रोल नंबर 3008004996 )

रैंक 2 - एकलव्य ( रोल नंबर 3011004814)

रैंक 3 - सागरदीप घोष (रोल नंबर 4410091591)

इस भर्ती का नोटिफिकेशन 8 अप्रैल 2024 में निकाला गया था। इसके बाद टियर-1 परीक्षा 1 जुलाई से 11 जुलाई 2024 तक हुई थी। टियर 1 का रिजल्ट 6 सितंबर 2024 को आया था। टियर-2 परीक्षा 18 नवंबर 2024 को हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें