Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CHSL Exam city released admit card on 12th nov 41000 candidates competing for 3712 vacancy

SSC CHSL : एग्जाम सिटी जारी, एडमिट कार्ड 12 को; 3712 पदों के लिए 41000 अभ्यर्थियों में टक्कर

  • एसएससी सीएचएसएल एग्जाम 2024 के टियर-2 की एग्जाम सिटी जारी कर दी है। आयोग ने कहा है कि एडमिट कार्ड 12 नवंबर 2024 को जारी होंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 9 Nov 2024 12:49 PM
share Share
Follow Us on

कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2024 के टियर-2 की एग्जाम सिटी जारी कर दी है। टियर-2 परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी ssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस शहर में है। आयोग ने कहा है कि एडमिट कार्ड 12 नवंबर 2024 को जारी होंगे। एसएससी सीएचएसएल 2024 टियर-2 एग्जाम 18 नवंबर 2024 को होगा। टियर-1 में सफल होने वाले 41,465 अभ्यर्थी इसमें बैठेंगे। एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2024 के तहत 3712 वैकेंसी भरी जाएंगी। लोवर डिवीजनल क्लर्क (एलडीसी) और जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (जेएसए) पद के लिए 39,835 अभ्यर्थी जबकि डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए 1,630 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

टियर- II कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। टियर-2 में दो सेशन होंगे जिसमें पहला सेशन लिखित परीक्षा का और दूसरा स्किल टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट (पद के मुताबिक)।

टियर-2 में तीन सेक्शन होंगे। प्रत्येक दो दो मोड्यूल होंगे। सेक्शन 1 में मैथमेटिक्स एबिलिटी व रीजनिंग व जनरल इंटेलिजेंस के सवाल होंगे। सेक्शन 2 में इंग्लिश लेंग्वेज व कॉम्पिहेंशन व जनरल अवेयरनेस एवं सेक्शन 3 में कंप्यूटर नॉलेज चेक होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें