Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CGL Tier I Final Answer Key 2024 released at ssc.gov.in direct link here

SSC CGL Answer key 2024: एसएससी सीजीएल टियर-1 फाइनल आंसर की जारी, Direct Link

  • SSC CGL Answer key 2024: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने सीजीएल टियर-1 परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर की को जारी कर दिया है। आंसर की चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 09:43 PM
share Share
Follow Us on

SSC CGL Tier I Final Answer Key 2024: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने सीजीएल टियर-1 परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर की को जारी कर दिया है। आंसर की चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। जिन भी कैंडिडेट ने परीक्षा दी है वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आंसर की चेक कर सकते हैं।

एसएससी सीजीएल टियर-1 2024 फाइनल आंसर की कैसे चेक करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।

2. अब आपको होम पेज पर दिए गए “एसएससी सीजीएल टियर-1 2024 फाइनल आंसर की लिंक” पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको अपनी लॉग इन डिटेल्स डालकर लॉग इन करना होगा।

4. अब आपकी स्क्रीन पर आंसर की ओपन हो जाएगी।

5. अब आप ध्यान से आंसर की चेक कीजिए और उसे डाउनलोड कर लीजिए।

एसएससी सीजीएल टियर-1 2024 फाइनल आंसर की डायरेक्ट लिंक

कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल टियर-1 परीक्षा 2024 का रिजल्ट 5 दिसंबर को जारी किया था। एसएससी सीजीएल टियर- 2 परीक्षा के लिए कुल 1,86,509 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है। टियर -2 परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी 2025 से 20 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। एसएससी सीजीएल टियर-1 2024 परीक्षा का आयोजन 9 से 26 सितंबर 2024 तक कराया गया था। एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2024 की प्रोविजनल आंसर की 3 अक्टूबर 2024 को जारी की गई थी। उम्मीदवारों के लिए ऑब्जेक्शन विंडो को 8 अक्टूबर 2024 तक ओपन रखा गया था।

ये भी पढ़ें:एसएससी मटीएस रिजल्ट 2024 का ssc.gov.in पर इंतजार, 9000+ पदों पर होगी भर्ती

आयोग ने आयोग की वेबसाइट पर संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा, 2024 (टियर-I) के उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट के साथ फाइनल आंसर की अपलोड कर दी है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे वेबसाइट पर लॉग इन करके 19 दिसंबर से 8 जनवरी, 2025 तक उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट के साथ अपनी फाइनल आंसर की को चेक कर सकते हैं।

उम्मीदवारों के अंक 16 दिसंबर, 2024 को अपलोड किए गए थे। अंकों की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। अंक 31 दिसंबर, 2024 तक शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें