एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा 9 से 26 सितंबर तक, जानें एग्जाम पैर्टन
- SSC CGL Tier-1 Exam 2024: एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर से 26 सितंबर, 2024 तक होना है। इस परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप बी और सी के पदों पर भर्ती होनी है।
SSC CGL Tier-1 Exam 2024: एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर से 26 सितंबर, 2024 तक होना है। इस परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप बी और सी के पदों पर भर्ती होनी है। इस भर्ती के लिए देशभर से करीब 30 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। इस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार एग्जाम सेंटर पर अपने साथ एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड फोटो आईडी कार्ड (आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस) जरूर लेकर जाएं। आइए जानते हैं सीजीएल टियर-1 परीक्षा पैर्टन-
SSC CGL टियर-1 एग्जाम पैटर्न-
एसएससी सीजीएल परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगी। एग्जाम में उम्मीदवारों से 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे। हर एक प्रश्न का सही उत्तर देने पर उम्मीदवार को 2 अंक दिए जाएंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा। एसएससी सीजीएल टियर-1 पेपर चार भागों में बंटा होता है-
1. सामान्य ज्ञान
2. रिजनिंग
3. मैथ्स
4. इंग्लिश सब्जेक्ट
आपको बता दें कि सीजीएल टियर-1 परीक्षा पास करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 30 प्रतिशत क्वालीफाइंग मार्क्स लाने होंगे। ओबीसी और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 प्रतिशत क्वालीफाइंग मार्क्स लाने होंगे और अन्य कैटेगरी के कैंडिडेट को 20 प्रतिशत क्वालीफाइंग मार्क्स लाने होंगे।
इन विभागों में होगी भर्ती :
केंद्रीय सचिवालय सेवा
इंटेलिजेंस ब्यूरो
रेल मंत्रालय
विदेश मामलों के मंत्रालय
रक्षा मंत्रालय
चुनाव आयोग
राष्ट्रीय सूचना केंद्र (NIC) - इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT)
संसदीय मामलों के मंत्रालय
केंद्रीय सूचना आयोग (CIC)
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) - वित्त मंत्रालय
डाक विभाग - संचार मंत्रालय
वस्त्र मंत्रालय
खनन मंत्रालय
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI)
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) - गृह मंत्रालय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।