Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CGL Result 2024: Latest updates soon on tier 1 CGL exam results

SSC CGL Result : पहले से कम हुआ कॉम्पीटीशन, ssc.gov.in पर आएगा सीजीएल टियर-1 रिजल्ट

  • कर्मचारी चयन आयोग की ओर से करवाई गई सीजीएल टियर-1 परीक्षा 2024 का रिजल्ट आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी होगा। लाखों परीक्षार्थियों को इस परिणाम का इंतजार है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 02:08 PM
share Share
Follow Us on

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से करवाई गई सीजीएल टियर-1 परीक्षा 2024 का रिजल्ट आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी होगा। लाखों परीक्षार्थियों को इस परिणाम का इंतजार है। एसएससी सीजीएल टियर-1 एग्जाम 9 सितंबर से 26 सितंबर के बीच आयोजित हुआ था। सीजीएल के 17,727 पदों पर भर्ती के लिए 24 जून से 27 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इस परीक्षा के जरिये केंद्र सरकार के विभागों में ग्रुप बी और सी के पदों पर चयन होगा। इस भर्ती के लिए देशभर से करीब 3673543 युवाओं ने आवेदन किया था। यानी परीक्षा से पहले इस भर्ती में एक पद के लिए 207 उम्मीदवार मैदान में थे । लेकिन कुल पंजीकृत 36,73,543 अभ्यर्थियों में से 18,13,060 (49.35 प्रतिशत) ही शामिल हुए। यानी अब एक पद के लिए 102 उम्मीदवार ही मैदान में हैं।

जो अभ्यर्थी टियर-1 में पास होंगे, उन्हें टियर-2 में बैठना होगा जो कि जनवरी 2025 में प्रस्तावित है। उम्मीदवार रोल नंबर का प्रयोग करके एसएससी सीजीएल टियर 1 का परिणाम देख सकते हैं।

पद - असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO), असिस्टेंट, इंस्पेक्टर (CGST और सेंट्रल एक्साइज), इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव ऑफिसर), असिस्टेंट इन्फोर्समेंट ऑफिसर (AEO), सब-इंस्पेक्टर CBI, सब-इंस्पेक्टर नारकोटिक्स, अपर डिविजन क्लर्क (UDC), टैक्स असिस्टेंट आदि।

इन विभागों में होगी भर्ती :

केंद्रीय सचिवालय सेवा

इंटेलिजेंस ब्यूरो

रेल मंत्रालय

विदेश मामलों के मंत्रालय

रक्षा मंत्रालय

चुनाव आयोग

राष्ट्रीय सूचना केंद्र (NIC) - इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT)

संसदीय मामलों के मंत्रालय

केंद्रीय सूचना आयोग (CIC)

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) - वित्त मंत्रालय

डाक विभाग - संचार मंत्रालय

वस्त्र मंत्रालय

खनन मंत्रालय

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI)

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) - गृह मंत्रालय

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें