SSC CGL : पहले ही दिन हजारों ने छोड़ी सीजीएल टियर वन भर्ती परीक्षा, कहां कितने एग्जाम में बैठे
- एसएससी सीजीएल टियर-वन 2024 की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। यूपी और बिहार के 89 केंद्रों पर 8,81,582 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। पहले दिन पंजीकृत 72069 अभ्यर्थियों में से 39503 (54.81 प्रतिशत) उपस्थित हुए।
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) टियर-वन 2024 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। 26 सितंबर तक चलने वाली यह परीक्षा एसएससी मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार के 18 जिलों में तीन पालियों में आयोजित की जा रही है। टियर-वन की कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए दोनों राज्यों के 89 केंद्रों पर 8,81,582 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। पहले दिन पंजीकृत 72069 अभ्यर्थियों में से 39503 (54.81 प्रतिशत) उपस्थित हुए। यूपी में 49625 अभ्यर्थियों में से 26637 (53.68 फीसदी) जबकि बिहार में पंजीकृत 22446 अभ्यर्थियों में से 12866 (57.32 प्रतिशत) उपस्थित रहे। परीक्षा सुबह नौ से 10 बजे, दोपहर 12:30 से 1:30 तक और शाम चार से पांच बजे की पाली में हो रही है।
प्रयागराज में रही सर्वाधिक उपस्थिति
सीजीएल टियर-वन परीक्षा में सोमवार को 18 शहरों में से सर्वाधिक अभ्यर्थी प्रयागराज में उपस्थित रहे। प्रयागराज में पंजीकृत 7596 अभ्यर्थियों में से 4514 (59.43 प्रतिशत) उपस्थित रहे। उसके बाद भागलपुर में 1860 में से 1099 (59.09 फीसदी) जबकि झांसी में 1620 अभ्यर्थियों में से 946 (58.40 प्रतिशत) उपस्थित रहे।
एसएससी सीजीएल टियर-1 एग्जाम 9 सितंबर से 26 सितंबर के बीच आयोजित हो रह है। सीजीएल के 17,727 पदों पर भर्ती के लिए 24 जून से 27 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इस परीक्षा के जरिये केंद्र सरकार के विभागों में ग्रुप बी और सी के पदों पर चयन होगा। इस भर्ती के लिए देशभर से करीब 30 लाख युवाओं ने आवेदन किया है।
पद - असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO), असिस्टेंट, इंस्पेक्टर (CGST और सेंट्रल एक्साइज), इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव ऑफिसर), असिस्टेंट इन्फोर्समेंट ऑफिसर (AEO), सब-इंस्पेक्टर CBI, सब-इंस्पेक्टर नारकोटिक्स, अपर डिविजन क्लर्क (UDC), टैक्स असिस्टेंट आदि।
इन विभागों में होगी भर्ती :
केंद्रीय सचिवालय सेवा
इंटेलिजेंस ब्यूरो
रेल मंत्रालय
विदेश मामलों के मंत्रालय
रक्षा मंत्रालय
चुनाव आयोग
राष्ट्रीय सूचना केंद्र (NIC) - इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT)
संसदीय मामलों के मंत्रालय
केंद्रीय सूचना आयोग (CIC)
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) - वित्त मंत्रालय
डाक विभाग - संचार मंत्रालय
वस्त्र मंत्रालय
खनन मंत्रालय
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI)
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) - गृह मंत्रालय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।