Hindi Newsकरियर न्यूज़ssc cgl exam 2024 north region application status released on sscnrnicin ssc cgl

SSC CGL 2024 : सीजीएल परीक्षा के लिए नॉर्थ रीजन का एप्लीकेशन स्टेट्स रिलीज, ऐसे करें चेक

  • SSC CGL EXAM 2024: एसएससी ने सीजीएल परीक्षा 2024 के लिए नॉर्थ रीजन का एप्लीकेशन स्टेट्स जारी कर दिया है। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को sscnr.nic.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 03:31 PM
share Share
Follow Us on

SSC CGL Exam : कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए लगभग सभी रीजन के एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है। लेकिन अभी तक नॉर्थ रीजन के उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड को जारी नहीं किया गया है। आयोग ने नॉर्थ रीजन के उम्मीदवारों के लिए एसएससी सीजीएल 2024 एप्लीकेशन स्टेट्स को रिलीज कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sscnr.nic.in पर जाकर अपना एप्लीकेशन स्टेट्स चेक कर सकते हैं। एप्लीकेशन स्टेट्स चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा।

एसएससी सीजीएल की परीक्षाओं का आयोजन 9 सितंबर से 26 सितंबर के बीच आयोजित कराया जाएगा। इस परीक्षा के जरिए आयोग कुल 17727 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती करेगा। इस भर्ती के लिए लगभग 30 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

SSC CGL 2024: नॉर्थ रीजन का एप्लीकेशन स्टेट्स कैसे चेक करें-

1. सबसे पहले आपको अपने रीजन की ऑफिशियल वेबसाइट sscnr.nic.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद “What’s New” सेक्शन में जाकर एसएससी सीजीएल एप्लीकेशन स्टेट्स लिंक चेक करना होगा।

3. नए पेज पर विभिन्न लिंक को दिया गया है। जिसमें रिजेक्टेड कैंडिडेट की लिस्ट भी है। आपको जो चेक करना है, उस पर क्लिक कीजिए।

4. इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन कीजिए।

5. अब एक नया पेज ओपन होगा, जिस पर आप अपना एप्लीकेशन स्टेट्स चेक कर सकते हैं।

SSC CGL भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से ग्रुप B और ग्रुप C के पदों को भरा जाएगा। जिसमें असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर, सब- इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स, सीनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/ अपर डिविजन क्लर्क, ऑडिटर, टैक्स असिस्टेंट, अकाउंटेंट/ जूनियर अकाउंटेंट,जूनियर स्टेट्सटिकल ऑफिसर और स्टेट्सटिकल इनवेस्टिगेटर ग्रेड- II आदि पद शामिल हैं।

SSC CGL का सिलेक्शन प्रक्रिया- 

1.    टायर- 1 की परीक्षा कंप्यूटर माध्यम से होगी, जिसमें जनरल इंटेलीजेंस, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश और लॉजिकल रिजनिंग के प्रश्न पूछे जाते हैं। 

2.    टायर- 2 की परीक्षा भी कम्यूटर माध्यम से होगी। जिसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें