Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CGL Admit Card download : ssc cgl tier 1 admit card released 30 lakh applied

SSC CGL Admit Card : सीजीएल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 17727 पदों के लिए 30 लाख देंगे एग्जाम

  • एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा के एडमिट कार्ड रीजनल एसएससी की वेबसाइट्स पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के जरिये केंद्र सरकार के विभागों में ग्रुप बी और सी के पदों पर चयन होगा। इस भर्ती के लिए देशभर से करीब 30 लाख युवाओं ने आवेदन किया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 04:37 PM
share Share
Follow Us on

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) टियर-1 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी अपनी रीजनल एसएससी की वेबसाइट्स पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल टियर-1 एग्जाम 9 सितंबर से 26 सितंबर के बीच आयोजित होगा। सीजीएल के 17,727 पदों पर भर्ती के लिए 24 जून से 27 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इस परीक्षा के जरिये केंद्र सरकार के विभागों में ग्रुप बी और सी के पदों पर चयन होगा। इस भर्ती के लिए देशभर से करीब 30 लाख युवाओं ने आवेदन किया है।

यूपी और बिहार में 8.81 लाख अभ्यर्थी

यूपी और बिहार के 18 जिलों में तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। टियर-1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए दोनों प्रदेशों में 89 केंद्रों पर 8,81,582 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। 61 परीक्षा केंद्र उत्तर प्रदेश में हैं। यहां 6,16,306 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं बिहार के 28 केंद्रों पर 2,65,276 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

एसएससी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक पटना में 17 केंद्रों पर 1,72,350, प्रयागराज में 10 केंद्रों पर 89,496, कानपुर में 10 केंद्रों पर 1,19,200, लखनऊ में 11 केंद्रों पर 1,16,028, वाराणसी के नौ केंद्रों पर 1,00,939, आगरा के सात केंद्रों पर 51,600, अलीगढ़ में 7122, आरा में 8100, दरभंगा में 7872 व मुरादाबाद में 5400 अभ्यर्थी शामिल होंगे। बरेली में 34692, गोरखपुर में 23040, मुजफ्फरपुर में 23760 अभ्यर्थी, भागलपुर में 22,320, गया में 12240, झांसी में 19469, मेरठ में 33,120 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

पद - असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO), असिस्टेंट, इंस्पेक्टर (CGST और सेंट्रल एक्साइज), इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव ऑफिसर), असिस्टेंट इन्फोर्समेंट ऑफिसर (AEO), सब-इंस्पेक्टर CBI, सब-इंस्पेक्टर नारकोटिक्स, अपर डिविजन क्लर्क (UDC), टैक्स असिस्टेंट आदि।

इन विभागों में होगी भर्ती :

केंद्रीय सचिवालय सेवा

इंटेलिजेंस ब्यूरो

रेल मंत्रालय

विदेश मामलों के मंत्रालय

रक्षा मंत्रालय

चुनाव आयोग

राष्ट्रीय सूचना केंद्र (NIC) - इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT)

संसदीय मामलों के मंत्रालय

केंद्रीय सूचना आयोग (CIC)

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) - वित्त मंत्रालय

डाक विभाग - संचार मंत्रालय

वस्त्र मंत्रालय

खनन मंत्रालय

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI)

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) - गृह मंत्रालय

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें