Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC Calendar 2025 Download Pdf: Recruitment SSC CGL Delhi Police Constable GD SI CHSL MTS notification exam dates out

SSC Calendar : दिल्ली पुलिस व जीडी कांस्टेबल, SI, CGL, MTS व CHSL समेत 20 भर्तियों का कैलेंडर जारी

SSC Calendar 2025-26: एसएससी ने अपना भर्ती कैलेंडर शुक्रवार को जारी कर दिया। जनवरी 2025 तक कुल 20 भर्तियां निकाली जाएंगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 May 2025 07:56 AM
share Share
Follow Us on
SSC Calendar : दिल्ली पुलिस व जीडी कांस्टेबल, SI, CGL, MTS व CHSL समेत 20 भर्तियों का कैलेंडर जारी

SSC Calendar 2025-26: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अपना भर्ती कैलेंडर शुक्रवार को जारी कर दिया। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए जनवरी तक कुल 20 भर्तियां निकाली जाएंगी। सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन फेज- XIII 2025 के लिए दो से 23 जून तक आवेदन संभावित हैं और कंप्यूटर आधारित परीक्षा 24 जुलाई से चार अगस्त तक होगी। स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी एग्जाम 2025 के लिए आवेदन पांच से 26 जून तक लेंगे और परीक्षा छह से 11 अगस्त तक होगी।

आयोग की सबसे महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं में से एक कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2025 टियर वन के लिए नौ जून से चार जुलाई तक आवेदन होंगे और परीक्षा 13 से 30 अगस्त तक प्रस्तावित है। इसी प्रकार सबसे चर्चित परीक्षा में एक एसआई दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स एग्जाम 2025 के लिए 16 जून से सात जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे और परीक्षा एक से छह सितंबर तक होगी। एक अन्य अहम भर्ती कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2025 के लिए 23 जून से 18 जुलाई तक आवेदन होंगे और परीक्षा आठ से 18 सितंबर तक प्रस्तावित है।

सर्वाधिक आवेदन वाली भर्ती में एक मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) एंड हवलदार (सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स एंड सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) भर्ती 2025 के लिए आवेदन 26 जून से 24 जुलाई तक लिए जाएंगे और परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्तूबर तक संभावित है। जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट/लोअर डिविजन क्लर्क 2024, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट/अपर डिविजन क्लर्क 2024, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर 2022-24 भर्ती के लिए आवेदन पहले लिए जा चुके हैं और इसकी कंप्यूटर आधारित परीक्षा आठ जून को होगी।

अन्य प्रमुख भर्तियां

जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) परीक्षा, 2025 - 30 जून को नोटिफिकेशन, 27 अक्टूबर से 31 तक पेपर-1 एग्जाम।

दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2025 कांस्टेबल (ड्राइवर)- पुरुष - नोटिफिकेशन जुलाई सितंबर 2025 में, परीक्षा नवंबर दिसंबर 2025 में

दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2025 में हेड कांस्टेबल (मंत्रालयिक) - जुलाई सितंबर 2025 में नोटिफिकेशन, परीक्षा नवंबर दिसंबर में ।

दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2025 में हेड कांस्टेबल {सहायक वायरलेस ऑपरेटर (एडब्ल्यूओ)/टेली-प्रिंटर ऑपरेटर (टीपीओ)} जुलाई सितंबर 2025 में नोटिफिकेशन, नवंबर दिसंबर में परीक्षा

कैलेंडर इस लिंक से डाउनलोड करें 

दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2025 में कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला - जुलाई सितंबर 2025 में नोटिफिकेशन, नवंबर दिसंबर 2025 में परीक्षा

- केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एनआईए, एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) परीक्षा, 2026 , नवंबर में नोटिफिकेशन, जनवरी फरवरी 2026 में परीक्षा।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CG Board Result , MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|
अगला लेखऐप पर पढ़ें