Hindi Newsकरियर न्यूज़srrc student grab highest salary package of 35 lakhs

DU Placement: एसआरआरसी के स्टूडेंट को मिला 35 लाख रुपये का सैलरी पैकेज

  • SRCC Placement: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र को अमेरिकन कंपनी की ओर से शानदार सैलरी पैकेज मिला है। डीयू के प्रतिष्ठित कॉलेज श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के स्टूडेंट ने कमाल कर दिखाया है। स्टूडेंट को 35 लाख का का ऑफर मिला है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Dec 2024 06:16 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र को अमेरिकन कंपनी की ओर से शानदार सैलरी पैकेज मिला है। डीयू के प्रतिष्ठित कॉलेज श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के स्टूडेंट ने कमाल कर दिखाया है। स्टूडेंट को 35 लाख का का ऑफर मिला है। यह श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स का 2024 प्लेसमेंट का सबसे बड़ा पैकेज है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) ने 15 से अधिक क्षेत्रों में 135 से अधिक कंपनियों द्वारा 500 से अधिक ऑफर्स के साथ प्लेसमेंट ड्राईव 2023-24 पूरा कर लिया है। कॉलेज के अनुसार प्लेसमेंट ड्राईव में कंसल्टेंट, वित्त, स्टार्टअप, टैक्स और सलाहकार, एफएमसीजी, बीमा और बहुत कुछ सारे क्षेत्र शामिल हैं। इस बार एसआरसीसी ने भर्ती करने वालों की संख्या में 29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

टॉप 10 परसेंटाइल का औसत सीटीसी सालाना 19.62 लाख रुपये, टॉप 20 परसेंटाइल का औसत सीटीसी सालाना 17.01 लाख रुपये है।

इंटर्नशिप के लिए, इस बार उच्चतम स्टाईपेंड में 67 प्रतिशत की वृद्धि, औसत स्टाईपेंड में 122 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस वर्ष प्राप्त उच्चतम स्टाईपेंड 3.67 लाख रुपये प्रति माह है, और 40,000 रुपये प्रति माह औसत स्टाईपेंड है। इस वर्ष एसआरसीसी में इंटर्नशिप के लिए 115 से अधिक ऑफर दिए गए थे।

प्लेसमेंट के लिए मुख्य कंपनियों में शामिल नाम हैं- बीसीजी बेन एंड कंपनी, केयर्नी, मैकिन्से एंड कंपनी, बैंक ऑफ अमेरीका, L.E.K नोमुरा, डॉयचे बैंक, ब्लैकस्टोन, FTI, DBS बैंक, बार्कलेज, एक्सेंचर, S & P ग्लोबल, HSBC, D.E. शॉ एंड कंपनी, जेडएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, अमेरिकन एक्सप्रेस, डेलॉयट, माइक्रोसॉफ्ट, केपीएमजी, पीडब्ल्यूसी, ईवाई, प्रेमजी इन्वेस्ट, एचपी, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, कोबब्लस्टोन एनर्जी, एसआईजी (सुस्क्यूहन्ना इंटरनेशनल ग्रुप) सुस्क्यूहन्ना, वाईसीपी ऑक्टस, ग्रांट थॉर्नटन, समग्र, ट्रिनिटी वेल्स, गूगल, वेल्स फार्गो, कैपिटल म्यूचुअल फंड, हौलिहान लोकी, एयर इंडिया आदि।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें