Hindi Newsकरियर न्यूज़SIDBI Vacancy : sidbi Recruitment Grade A and B officers manager posts graduate can apply

SIDBI Vacancy : सिडबी में ग्रेड ए व बी अफसरों के 72 पदों पर भर्ती, आज से करें आवेदन

  • सिडबी में ग्रेड ए व बी अफसरों के 72 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार www.sidbi.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 02 दिसंबर, 2024 है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 Nov 2024 10:16 AM
share Share

सिडबी यानी स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया में ग्रेड ए व बी अफसरों के 72 पदों (मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर) पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक व योग्यत उम्मीदवार www.sidbi.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रिक्तियों में 50 पद जनरल स्ट्रीम के और 22 पद लीगल स्ट्रीम के हैं।

आयु सीमा

ग्रेड 'ए' अधिकारियों के लिए:

21 वर्ष से कम नहीं और 30 वर्ष से अधिक नहीं।

(उम्मीदवारों का जन्म 08.11.1994 से पहले और 09.11.2003 के बाद नहीं हुआ हो )

ग्रेड 'बी' के अधिकारियों के लिए:

25 वर्ष से कम नहीं और 33 वर्ष से अधिक नहीं।

(उम्मीदवारों का जन्म 08.11.1991 से पहले और 09.11.1999 के बाद नहीं हुआ हो)

अधिकतम आयु सीमा में एससी व एसटी को 5 वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

योग्यता

असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए - कॉमर्स में स्नातक/अर्थशास्त्र/गणित/ सांख्यिकी/व्यवसाय प्रशासन/इंजीनियरिंग न्यूनतम 60% अंकों के साथ (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए 50%)

या

सीएस, सीएमए/आईसीडब्ल्यूए, सीएफए

या

चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए)

या

एमबीए/पीजीडीएम (किसी भी विषय में)

अनुभव ( सीए व एमबीए के लिए जरूरी नहीं) - एमएसएमई / कॉरपोरेट व लेंडिंग टू ट्रेडिंग व स्माल कमर्शियल आदि में क्रेडिट डिस्पेंशन में कम से कम दो साल का अनुभव।

मैनेजर ग्रेड बी , जनरल स्ट्रीम - किसी भी विषय में स्नातक न्यूनतम 60% अंक के साथ। (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी आवेदक के लिए 50 फीसदी अंक) या किसी भी विषय में स्नातकोत्तर न्यूनतम 55% अंक के साथ। (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी आवेदक के लिए पासिंग मार्क्स)

कम से कम पांच वर्षीय अनुभव जरूरी।

मैनेजर ग्रेड बी लीगल - लॉ में बैचलर डिग्री। कम से कम पांच वर्षीय अनुभव जरूरी।

योग्यता व अनुभव संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

वेतन

असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए - जनरल स्ट्रीम [`44500 - 2500(4) -

54500 - 2850(7) – 74450 -EB - 2850(4) – 85850 - 3300(1) - 89150 (17

years)] `1,00,000/

मैनेजर ग्रेड बी - जनरल व स्पेशलिस्ट स्ट्रीम - [`55200 - 2850 (9) – 80850 – EB - 2850 (2) – 86550 - 3300 (4) - 99750 (16 years)] 1,15,000/- ।

नोटिफिकेशन यहां देखें

अहम तिथियां

ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होने और फीस का भुगतान - 08 नवंबर, 2024 से

ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि , फीस भुगतान की अंतिम तिथि - 02 दिसंबर, 2024

आयु के संबंध में पात्रता मानदंड निर्धारित करने की कट-ऑफ तिथि - 08 नवंबर, 2024

शैक्षणिक योग्यता/योग्यता के बाद अनुभव के संबंध में पात्रता मानदंड निर्धारित करने की कट-ऑफ तिथि 02 दिसंबर, 2024

ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि (चरण I) - 22 दिसंबर, 2024

ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि (चरण II)- 19 जनवरी, 2025

साक्षात्कार का संभावित कार्यक्रम - फरवरी 2025

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें