Hindi Newsकरियर न्यूज़SDM Sangeeta Raghav who cracked UPPSC exam with AIR 2 know her inspiring story

SDM बनने के लिए की 12 से 13 घंटे पढ़ाई, छोड़ी अच्छी नौकरी और फिर किया UPPSC में कमाल

  • SDM Sangeeta Raghav: आइए जानते हैं संगीता राघव की दिलचस्प यूपीपीसीएस यात्रा को। जो यूपीपीसीएस की तैयारी के दौरान संगीता रोजाना 12 से 13 घंटे पढ़ाई करती थीं। यूपीपीसीएस के लिए वर्ल्ड बैंक की नौकरी छोड़ी।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 06:20 PM
share Share

SDM Sangeeta Raghav: डीएम या एसडीएम बनने के सपने के लिए क्या कोई वर्ल्ड बैंक की नौकरी छोड़ सकता है? सिविल सेवा परीक्षा पास करना बहुत ही कठिन है। बहुत से लोग पहली बार सफलता नहीं मिलने पर अनेक प्रयास करते हैं और अपनी लगन और कड़ी मेहनत से अपना सपना पूरा करते हैं। आइए जानते हैं संगीता राघव की दिलचस्प यूपीपीसीएस यात्रा को।

गुरुग्राम से की पढ़ाई-

संगीता राघव हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली हैं। उनके पिता रिटायर्ड भारतीय नौसेना अधिकारी हैं और उनकी मां गृहिणी हैं। संगीता ने अपनी स्कूली शिक्षा और अंडरग्रेजुएट की पढ़ाई गुरुग्राम से की है। इसके बाद इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की पढ़ाई की है।

वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट पर काम किया-

मास्टर्स के बाद, उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पीएचडी में दाखिला लिया और साथ ही साथ यूपी पीसीएस परीक्षा की तैयारी की। मीडिया खबरों के अनुसार, अपनी मास्टर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद, संगीता ने दक्षिण एशियाई संस्थान के सहयोग से विश्व बैंक के लिए एक प्रोजेक्ट पर काम किया था। जिसमें नेपाल और हिमाचल प्रदेश जैसे स्थानों की यात्रा शामिल थी। इसी दौरान उन्हें एसडीएम बनकर लोगों की सेवा करने का विचार मन में आया।

12 से 13 घंटे की पढ़ाई-

आपको बता दें कि यूपीपीसीएस की तैयारी के दौरान संगीता रोजाना 12 से 13 घंटे पढ़ाई करती थीं। उन्होंने अपनी तैयारी के दौरान अपने सीनियर्स से भी सहायता ली। 2017 में उन्होंने यूपीपीसीएस की परीक्षा दी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अगले साल दोबारा प्रयास किया और 2018 में उन्हें यूपीपीसीएस में 2 रैंक मिली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें