Hindi Newsकरियर न्यूज़school closed in various states in 13 14 and 16 september 2024 know reason

School Closed: विभिन्न राज्यों में इन तारीखों पर हो सकते हैं स्कूल बंद

School Closed: देश के विभिन्न राज्यों में 13, 14, और 16 सितंबर को अनेक कारणों की वजह से स्कूल बंद रहेंगे।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 09:16 PM
share Share

School closed: टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, राजस्थान में कई जगह सितंबर 13 को रामदेव जयंती, खेजड़ली शहीद दिवस और तेजा दशमी के अवसर पर स्कूल बंद रहेंगे। इसमें दोनों सरकारी और प्राइवेट स्कूल शामिल हैं। इसके अलावा, ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर 16 सितंबर को भी स्कूल बंद रह सकते हैं, हालांकि इससे संबंधित अभी तक कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।

स्टूडेंट्स और माता-पिता को यह सलाह दी जाती है कि वे छुट्टी को स्कूल से कंफर्म जरूर कर लें। बहुत सारे स्कूल 14 सितंबर को बंद रहेंगे, क्योंकि उस दिन सितंबर का दूसरा शनिवार होगा। बहुत सारे स्कूल सेकेंड शनिवार को बंद रहते हैं और 15 सितंबर को रविवार है और इसके बाद 16 सितंबर को ईद की सम्भावित छुट्टी रहेगी। इससे बच्चों को एक अच्छा खासा लंबा सप्ताह छुट्टी का मिल जाएगा।

दूसरे राज्यों में भी अन्य कारणों के कारण स्कूल बंद रहेंगे। मध्य प्रदेश में 13 सितंबर के दिन भोपाल, ग्वालियर और दमोह जिलों में मौसम के कारण स्कूलों को बंद रखा जाएगा। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में भी बिगड़ते मौसम हालात को देखते हुए 12 और 14 सितंबर के लिए स्कूलों का अवकाश निश्चित किया गया है। मणिपुर में भी संभावित 15 सितंबर तक स्कूलों को बंद रखा गया है।

स्टूडेंट्स और माता-पिता को यह सलाह दी जाती है कि वे स्कूल प्रशासन से स्कूल बंद को लेकर कंफर्म कर लें, क्योंकि हर स्कूल का अलग नियम होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें