School Closed: बिहार के इस जिले में 21 सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे, जानें डिटेल्स
- School Closed in Bihar:बिहार के पटना में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट ने 76 स्कूलों को 21 सितंबर तक बंद करने का आदेश दिया है। जानें डिटेल्स।
School Closed in Bihar: बिहार में गंगा नदी का जलस्तर कई जगह बढ़ गया है। गंगा नदी के बढ़ते उफान को ध्यान में रखते हुए, बिहार सरकार प्रशासन ने कुल 76 स्कूलों को 21 सितंबर, 2024 तक बंद रखने का आदेश दिया है। यह आदेश पटना के डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने दिया है। जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, 21 सितंबर शनिवार तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा।
21 सितंबर तक बंद किए जाने वाले स्कूलों में विभिन्न ब्लॉकों के स्कूल शामिल हैं- अथमगोला, बाढ़, बख्तियारपुर, दानापुर, फतुहा, मनेर, मोकामा और पटना सदर। इन सभी जगहों के स्कूलों को खतरे वाले जोन के रूप में चिन्हित किया गया है। सभी स्कूलों को बढ़ते जलस्तर के कारण तुरंत बंद करने का आदेश दिया गया है।
स्कूल बंद करने की घोषणा बिहार शिक्षा विभाग के एक नोटिस के माध्यम से की गई थी, जिसमें लेटर नंबर 677 तारीख 24 अगस्त, 2024 को यह लिखा गया है कि यह एहतियाती कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि गंगा नदी खतरे के निशान को पार कर गई है, जिससे इस क्षेत्र में जीवन के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है।
इन 8 ब्लॉकों की 20 पंचायत के स्कूल बंद होंगे-
अथमलगोला - रामनगर दियारा
बाढ़ - इब्राहिमपुर
बख्तियारपुर - चिरैया रूपस, हरदासपुर दियारा- काला दियारा, रूपस महाजी
दानापुर - अकिलपुर, गंगहारा, हेतनपुर, माधवपुर, कासिमचक, मानस, पानापुर, पतलापुर, हैवसपुर
फतुहा - मोमिन्दपुर
मनेर - गंगहरा, पतलापुर
मोकामा - शिवनार
पटना सदर - नकटा टोला दियारा
पानी के स्तर के बढ़ने से निचले इलाकों में बाढ़ शुरू हो चुकी है, जिससे निवासियों की चिंता बढ़ गई है। केंद्रीय जल आयोग ने जल स्तर में और वृद्धि का अनुमान लगाया है, जिससे जल संसाधन विभाग ने अपनी निगरानी तेज कर दी है। इंजीनियरों और अधिकारियों को नागरिकों और प्रभावित क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रात में तटबंधों पर गश्त करने का काम सौंपा गया है।
स्टूडेंट्स और माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वे अपने स्कूल प्रशासन से एक बार अवकाश से संबंधित जानकारी प्राप्त कर लें क्योंकि हर एक स्कूल का प्रशासन अलग निर्णय ले सकता है। ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स स्कूल को संपर्क करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।