Hindi Newsकरियर न्यूज़SBI Vacancy : SBI assistant manager Recruitment Notification Out for 169 Posts sbicareers

SBI Vacancy : एसबीआई में निकली 169 पदों पर भर्ती, एक चरण में परीक्षा, आज से आवेदन शुरू

  • SBI Vacancy : एसबीआई में असिस्टेंट मैनेजर के 169 पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती सिविल/ इलेक्ट्रिकल/ फायर इंजीनियर कैटेगरी में निकली है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Nov 2024 01:24 PM
share Share

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में असिस्टेंट मैनेजर के 169 पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती सिविल/ इलेक्ट्रिकल/ फायर इंजीनियर कैटेगरी में निकली है। आज 22 नवंबर 2024 से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। bank.sbi/web/careers/current-openings पर जाकर एप्लाई करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2024 है। ऑनलाइन लिखित परीक्षा संभवतः जनवरी 2025 माह में आयोजित की जाएगी।

पद, योग्यता व आयु सीमा

असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर (सिविल ) - 42

योग्यता - कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ संबंधित फील्ड में इंजीनियरिंग डिग्री।

कम से कम 2 साल का अनुभव।

आयु सीमा - 21 से 30 वर्ष

असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर ( इलेक्ट्रिकल ) - 25

योग्यता - कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ संबंधित फील्ड में इंजीनियरिंग डिग्री।

कम से कम 2 साल का अनुभव।

आयु सीमा - 21 से 30 वर्ष

असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर ( फायर ) - 101

योग्यता - नेशनल फायर सर्विस कॉलेज (NFSC) नागपुर से बी.ई. (फायर)

या

बी.ई./बी.टेक. (सेफ्टी एंड फायर इंजीनियरिंग)

या

बी.ई./बी.टेक. (फायर टेक्नोलॉजी एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग)

या

फायर सेफ्टी में समकक्ष 4 वर्षीय डिग्री

एवं कम से कम 2 साल का अनुभव।

आयु सीमा - 21 से 40 वर्ष

बैकलॉग वैकेंसी

असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर (सिविल ) - 1

आयु सीमा - 21 से 30 वर्ष

सैलरी - बेसिक: 48480-2000/7-62480-2340/2-67160-2680/7-85920

(अधिकारी डीए, एचआरए, सीसीए, पीएफ, एनपीएस, एलएफसी, मेडिकल सुविधा, छुट्टी आदि के लिए पात्र होंगे ।)

चयन - ऑनलाइन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू।

आवेदन फीस

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 750/-

एससी/एसटी/पीएच : 0/-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें