Hindi Newsकरियर न्यूज़SBI SCO recruitment 2024 on multiple posts apply now at sbi.co.in

SBI RECRUITMENT 2024: एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर निकली नौकरी, जानें योग्यता समेत अन्य डिटेल्स

  • SBI SCO Recruitment : एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को sbi.co.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 17 दिसंबर, 2024 है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 Nov 2024 04:32 PM
share Share
Follow Us on

Latest Bank Jobs 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने विभिन्न स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 25 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/web/careers/current-openings पर जाना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 27 नवंबर से शुरू हुई है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 दिसंबर, 2024 है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले योग्यता समेत अन्य खास जानकारियों को जरूर जान लें।

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए हेड, जोनल हेड, रीजनल हेड, रिलेशनशिप मैनेजर और सेंट्रल रिसर्च टीम पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

आयु सीमा-

1. हेड, जोनल हेड और रीजनल हेड पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 35 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

2. रिलेशनशिप मैनेजर पद के लिए कैंडिडेट की उम्र 28 से 42 वर्ष होनी चाहिए।

3. सेंट्रल रिसर्च टीम पद के लिए कैंडिडेट की उम्र 30 से 45 वर्ष होनी चाहिए।

4. आपको बता दें कि कैंडिडेट की आयु की गणना 1 अगस्त, 2024 के अनुसार की जाएगी।

एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पद भर्ती ऑफिशियल नोटिफिकेशन

एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों के लिए कैसे अप्लाई करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/web/careers/current-openings पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

3. इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

4. अब आप मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दीजिए और एप्लीकेशन फीस को जमा कर दीजिए।

5. इसके बाद आप एक बार एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से चेक कीजिए और उसे सबमिट कर दीजिए।

यह भी पढ़ें- रेलवे ने दसवीं पास के लिए निकली 1785 पदों पर भर्ती, अभी करें आवेदन

एप्लीकेशन फीस-

जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी। इसके अलावा एससी,एसटी और PwBD के उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं जमा करनी होगी।

शैक्षणिक योग्यता हर पद के लिए अलग- अलग है, इसलिए उम्मीदवार अप्लाई करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें