Hindi Newsकरियर न्यूज़SBI SCO Recruitment 2024: Apply for 169 Assistant Manager posts at sbicoin

SBI Jobs : एसबीआई में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती, 12 दिसंबर तक करें आवेदन

  • भारतीय स्टेट बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 24 Nov 2024 06:01 PM
share Share

SBI SCO Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत भारतीय स्टेट बैंक में 169 असिस्टेंट मैनेजर के पदों को भरा जाएगा। इस समय भर्ती प्रक्रिया चल रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर, 2024 है।

पदों का विवरण-

असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर-सिविल): 42 पद

असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर-इलेक्ट्रिकल): 25 पद

असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर-फायर): 101 पद

असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर- सिविल): 1 पद

चयन प्रक्रिया-

सभी पदों के लिए: ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू

असिस्टेंट मैनेज (इंजीनियर-फायर): शॉर्टलिस्टिंग और इंटरैक्शन

परीक्षा कब होगी- ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन जनवरी 2025 में किया जा सकता है। परीक्षा का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा और उम्मीदवारों को एसएमएस और ई-मेल के माध्यम से भी सूचित किया जाएगा।

परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे- जनरल एप्टीट्यूड और प्रोफेशनल नॅालेज।

जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट 90 मिनट की अवधि का होगा और प्रोफेशनल नॅालेज टेस्ट की अवधि 45 मिनट की होगी। ऑनलाइन लिखित परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंक नहीं होंगे। फाइनल मेरिट लिस्ट प्रोफेशनल नॅालेज टेस्ट (100 अंकों में से) और इंटरव्यू (25 अंकों में से) के अंकों को 70:30 वेटेज के साथ एकत्रित करने के बाद तैयार की जाएगी।

आवेदन शुल्क- सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क 750 रुपये है और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग आदि का उपयोग करके किया जा सकता है।

अधिक संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें