Hindi Newsकरियर न्यूज़SBI recuitment 2024: last date SBI vaccancy 1511 sbi.co.in

SBI में 1511 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की 4 अक्टूबर आखिरी तारीख

Bank Jobs 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। इन पदों पर आवेदन के लिए आज आवेदन की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 09:59 AM
share Share

Bank Jobs 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। इन पदों पर आवेदन के लिए आज आवेदन की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है, जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं,  वो ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/web/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप आवेदन कर सकते हैं। डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और डिलीवरी के 187 पद और डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) इंफ्रा सपोर्ट और क्लाउड ऑपरेशन के 412 पदों समेत कुल 1511 पदों पर आवेदन निकाले गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वो आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर सेलेक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और इसके बाद इंटरव्यू आयोजित होगा।

आवेदन लिंक

उम्मीदवार आवेदन करने से पहले योग्यता समेत अन्य खास जानकारियों को जरूर जान लें।इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए डिप्टी मैनेजर (सिस्टम)  प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और डिलीवरी के 187 पद, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम)  इंफ्रा सपोर्ट और क्लाउड ऑपरेशन के 412 पद, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम)  नेटवर्किंग ऑपरेशन के 80 पद, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) आईटी आर्किटेक्ट के 27 पद डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) सूचना सुरक्षा के 7 पद और असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) के 784 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा डिप्टी मैनेजर के लिए 25 से 35 साल और असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) के लिए 21 से 30 साल है। इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदन शुल्क सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के लिए 750 रुपए है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें