Hindi Newsकरियर न्यूज़Sarkari Naukri Madhya Pradesh Employee Selection Board MPESB Group 5 Paramedical Various Posts 881 Post

MPESB Group 5 Recruitment 2024 : एमपी में गुप्र 5 के 881 पदों पर भर्ती, 10 दिसंबर तक करें आवेदन

  • मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने ग्रुप 5 के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 नवंबर से शुरू होंगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Nov 2024 08:24 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने ग्रुप 5 के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत पैरामेडिकल, नर्सिंग स्टाफ, एएनएम, रेडियोथेरेपी तकनीशियन, एनेस्थीसिया तकनीशियन, फार्मासिस्ट, ओटी अटेंडेंट, रेडियोग्राफर और लैब अटेंडेंट सहित विभिन्न पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 नवंबर से शुरू होंगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। एमपीईएसबी ग्रुप 5 भर्ती का आयोजन 881 पदों पर भर्ती के लिए किया जा रहा है।

चयन प्रक्रिया- चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। लिखित परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन होगा और उसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा।

सैलरी- मप्र पैरामेडिकल स्टाफ पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 15500 रूपये से 91300 रूपये तक वेतन दिया जाएगा।

पदों का विवरण-

नर्सिंग ऑफिसर और स्टॉफ नर्स- 55 पद

फार्मासिस्ट ग्रेड-103 पद

लेबोरेट्री टेक्नीशियन, टेक्नीशियन, टेक्नीशियन असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट- 323 पद

रेडियोग्राफर, डार्क स्म असिस्टेंट, रेडियोग्राफर/रेडियोग्राफिक टेक्नीशियन- 76 पद

ओ.टी. टेक्नीशियन-144 पद

ऑक्यूपेशनल थेरापिस्ट- 5 पद

ऑप्टोमेट्रिस्ट- 11 पद

डेंटल हाईजिनिस्ट, डेंटल मैकेनिक, डेंटल टेक्नीशियन- 11 पद

प्रोस्थेटिक एंड आर्योटिक टेक्नीशियन- 3 पद

स्पीच थेरेपिस्ट- 4 पद

रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन- 3 पद

एनेस्थेसिया टेक्नीशियन- 7 पद

ई.ई.जी. टेक्नीशियन- 1 पद

सी.एस.एस.डी. टेक्नीशियन- 6 पद

लैब अटेंडेंट, डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट, ओ.पी.डी. अटेंडेंट ड्रेसर ग्रेड-2, डायलिसिस अटेंडेंट- 129 पद

आवेदन शुल्क- जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रूपये का आवेदन शुल्क देय होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य सभी श्रेणियों के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क देय होगा। इस शुल्क का भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में डिग्री अथवा डिप्लोमा होना चाहिए।

आयु सीमा- उम्मीदवार की आय़ु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट प्रदान की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें