बीटेक के बाद सरकारी नौकरी में जाने के लिए आईईएस परीक्षा की करें तैयारी
- आईएएस, आईपीएस की भांति यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा तकनीकी तौर पर योग्य छात्रों के लिए एक विशेष परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है, जिसे आईईएस यानी इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस के नाम से जाना जाता है।
टेक्नोलॉजी से संबंधित किसी अच्छी सरकारी नौकरी में कैसे जाया जा सकता है? -प्रवेश कुमार
आईएएस, आईपीएस की भांति यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा तकनीकी तौर पर योग्य छात्रों के लिए एक विशेष परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है, जिसे आईईएस यानी इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस के नाम से जाना जाता है। यदि आपकी आयु 21 से 30 वर्ष के बीच है और आपने सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में से किसी भी ब्रांच में बीटेक किया है, तो आप इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। आईईएस में भी परीक्षा के तीन चरण होते हैं - प्रिलिमिनरी, मेन्स और इंटरव्यू। अमूमन सितंबर में इसकी सूचना आती है। परीक्षा की तैयारी की प्रारंभिक जानकारी के लिए बाजार से सिलेबस और ओल्ड क्वेश्चन बैंक ले सकते हैं। 2024 नोटिफिकेशन भी यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है।
● मैं बीकॉम के बाद अब सीएफए करना चाहती हूं। करियर के लिहाज से यह कैसा रहेगा? -प्रभा देवी
सीएफए यानी चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट एक प्रतिष्ठित पेशा है, जिसमें आप स्वयं को फाइनेंस एक्सपर्ट के रूप में स्थापित करते हैं। सीएफए सर्टिफिकेशन की विश्व भर में मान्यता है और एक सीएफए के पास फाइनेंशियल सेक्टर में अपेक्षाकृत अधिक जॉब अवसर उपलब्ध रहते हैं। इस प्रोग्राम के तीन चरण होते हैं -लेवल 1 में फाइनेंशियल एकाउंटेंसी, स्टैटिस्टिक्स और इकोनॉमिक्स जैसे विषयों की जांच की जाती है। लेवल 2 में पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और एनालिसिस जैसे विषयों को शामिल किया गया है। सीएफए का अंतिम लेवल महत्वपूर्ण है। इसमें प्रोफेशनल लेवल पर वेल्थ मैनेजमेंट और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट पर आपकी जानकारी को जांचा-परखा जाता है। विशेष जानकारी के लिए देखें cfainstitute.org
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।