Hindi Newsकरियर न्यूज़SAIL Recruitment 2024 SAIL Recruitment 2024 Notification PDF apply last date and SAIL vacancy eligibility

SAIL Vacancy: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी का मौका, पढ़ें वैकेंसी से जुड़ी खास बातें

  • SAIL Recruitment 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नर्सिंग के पदों पर वैकेंसी निकाली है। पढ़ें भर्ती से जुड़ी जरूरी बातें-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 09:36 AM
share Share
Follow Us on

SAIL Recruitment 2024: नर्सिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना रखने वाले युवाओं के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। सेल ने नर्सिंग के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है। इस भर्ती से जुड़ा आधिकारिक नोटिफिकेशन सेल की आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in पर जारी किया गया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 5 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन बिना लिखित परीक्षा सीधे इंटरव्यू के आधार प होगा। पढ़ें इस वैकेंसी से जुड़ी अन्य जानकारी-

वैकेंसी डिटेल- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से प्रोफिशिएंसी ट्रेनिंग नर्स के 51 पदों पर भरा जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता- इस भर्ती प्रकिया का हिस्सा बनने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बीएससी नर्सिंग/जनरल नर्सिंग एंड मिडफाइफरी में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट व इंटर्नशिप सर्टिफिकेट की भी मांग की गई है।

आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु इंटरव्यू के दिन तक 30 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में रियायत भी दी जाएगी।

ट्रेनिंग की अवधि- चयनित उम्मीदवारों को 18 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

स्टाइपेंड- चयन होने वाले अभ्यर्थियों को 10,000 हजार रुपए प्रति माह के साथ 7020 रुपए नॉलेज इनहेंसमेंट अलाउंस भी मिलेगा।

छुट्टी- उम्मीदवारों को कार्यकाल के दौरान 15 दिन की विशेष छुट्टी मिलेगी (एक बार में अधिकतम 10 दिन की छुट्टी दी जा सकती है)।

इंटरव्यू का पता- इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को DIV स्कूल, नियर डीएसपी मैन हॉस्पिटल, जेएम सेंगुप्त रोड, बी-जोन, दुर्गपुर-713205 जाना होगा। इंटरव्यू का समय 3 दिसंबर से 5 दिसंबर 2024 को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक का तय किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें