Hindi Newsकरियर न्यूज़RVUNL Vacancy 2024: Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam Recruitment rrvun rrvpn jvvnl jvvnl apply

राजस्थान की बिजली कंपनियों में निकली 487 पदों पर भर्ती, देखें किस पद पर कितनी वैकेंसी

  • राजस्थान के पांच विद्युत निगमों में विभिन्न संवर्ग के कुल 487 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। विस्तृत विज्ञापन जल्द ही जारी किया जाएगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Dec 2024 08:00 AM
share Share
Follow Us on
राजस्थान की बिजली कंपनियों में निकली 487 पदों पर भर्ती, देखें किस पद पर कितनी वैकेंसी

राजस्थान के पांच विद्युत निगमों में विभिन्न संवर्ग के कुल 487 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। बिजली कम्पनियों में विभिन्न पदों यथा कनिष्ठ अभियन्ता (इलेक्ट्रिकल) के 228 पदों, कनिष्ठ अभियन्ता (मैकेनिकल) के 25 पदों, कनिष्ठ अभियन्ता (सी एण्ड आई/कम्युनिकेशन) के 11 पदों, कनिष्ठ अभियन्ता (फायर एंड सेफ्टी) के 2 पदों, कनिष्ठ रसायनज्ञ के 5 पदों तथा तकनीशियन-III (आईटीआई) के 216 पदों (कुल 487) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया से आवेदन सम्बन्धी विस्तृत जानकारी जनवरी 2025 में जारी की जायेगी।

ऊर्जा मंत्री श्री हीरा लाल नागर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा की गई भर्ती सम्बन्धी घोषणाओं के अनुसरण में राज्य सरकार की पांचों विद्युत कम्पनियों (उत्पादन निगम, प्रसारण निगम, जयपुर/अजमेर/जोधपुर विद्युत वितरण निगम) के विभिन्न संवर्गों के पदों से जुड़ने हेतु इच्छुक योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगें गये हैं। योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

विज्ञापन के अनुसार उपरोक्त सभी पदों के लिए जनवरी 2025 से निम्न में से किसी भी वेबसाइट पर जाकर लिंक के जरिए आवेदन किया जा सकता है-

www.energy.rajasthan.gov.in, www.energy.rajasthan.gov.in/rrvun,

www.energy.rajasthan.gov.in/rrvpn, www.energy.rajasthan.gov.in/jvvnl,

www.energy.rajasthan.gov.in/jvvnl, www.energy.rajasthan.gov.in/jvvnl

आवेदन सम्बन्धी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को उपरोक्त वेबसाइट से जुड़े रहने की सलाह दी गई है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें