RSOS 10th, 12th Toppers List : देखें राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं 12वीं के टॉपरों की लिस्ट
- RSOS 10th, 12th Toppers List : राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं में पाली की डिंपल कुमावत ने 87.04 फीसदी अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया है। राधा तेली ने 86.60 अंक हासिल कर दूसरी रैंक प्राप्त की।
RSOS 10th, 12th Toppers List : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्च-मई परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा जून जुलाई में आयोजित हुई थी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने नतीजे जारी किए। नतीजे rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। 10वीं में पाली की डिंपल कुमावत ने 87.04 फीसदी अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया है। राधा तेली ने 86.60 अंक हासिल कर दूसरी रैंक प्राप्त की। 10वीं का रिजल्ट 80.33 फीसदी रहा। लड़कों में झालावाड़ के धर्मवीर जोगी ने 84.40 अंक हासिल कर टॉप किया। दूसरे स्थान पर बाड़मेर के चनणा राम रहे जिन्होंने 82.40 फीसदी अंक प्राप्त किए।
12वीं में लड़कियों में उदयपुर की प्रियंका पंवार ने 86.60 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया। नागौर की सरिता भाम्बु 86.40 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। लड़कों में बांसवाड़ा के गौरव जोशी ने 82.20 फीसदी अंक लाकर टॉप किया। दूसरे स्थान पर 82 फीसदी अंक के साथ सीकर के कमलेश कुमार कुमावत रहे। 12वीं का रिजल्ट 63.09 प्रतिशत रहा। 12वीं में लड़के 62.08 फीसदी व लड़कियां 63.84 फीसदी पास हुईं।
टॉपरों को मिलेगा ये अवॉर्ड
10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के टॉपरों को मीरा व एकलव्य पुरस्कार मिलेगा। पहले स्थान वाले विद्यार्थी को 21000 रुपये और दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले को 11000 रुपये मिलेंगे। साथ ही सर्टिफिकेट भी मिलेगा। इसी तरह जिला स्तर पर भी पहला स्थान पाने वाले एक लड़की व एक लड़के को 11000 रुपये एवं सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
मार्क्स से असंतुष्ट स्टूडेंट्स रिजल्ट की घोषणा के 7 दिनों के भीतर ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।