Hindi Newsकरियर न्यूज़RSOS 10th 12th result 2024 : RBSE Rajasthan Open School class 10 12 result declaed rsosapp rsosadmission toppers

RSOS 10th, 12th Result 2024: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी, ये हैं टॉपर

  • RSOS 10th 12th result 2024: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं और 12वीं की जून -जुलाई 2024 में आयोजित हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट rsosapps.rajasthan.gov.in/rsos पर जाकर देख सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 03:52 PM
share Share
Follow Us on

RSOS 10th 12th result 2024: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं और 12वीं की जून -जुलाई 2024 में आयोजित हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। नतीजे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घोषित किए। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट https://rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं। 10वीं का रिजल्ट 80.33 फीसदी और 12वीं का रिजल्ट 63.09 प्रतिशत रहा। 10वीं में लड़कों का रिजल्ट 66.80 व लड़कियों का रिजल्ट 90.44 फीसदी रहा। राज्य स्तर पर महिलाओं में डिंपल कुमावत, पाली ने 87.04 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया। राध तेली ने 86.60 अंक हासिल कर दूसरी रैंक प्राप्त की। लड़कों में धर्मवीर जोगी, झालावाड़ ने 84.40 अंक हासिल कर टॉप किया। दूसरे स्थान पर बाड़मेर के चनणा राम रहे जिन्होंने 82.40 फीसदी अंक प्राप्त किए। 

12वीं में लड़के 62.08 फीसदी व लड़कियां 63.84 फीसदी पास हुईं। लड़कियों में उदयपुर की प्रियंका पंवार ने 86.60 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया। नागौर की सरिता भाम्बु 86.40 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। लड़कों में बांसवाड़ा के गौरव जोशी ने 82.20 फीसदी अंक लाकर टॉप किया। दूसरे स्थान पर 82 फीसदी अंक के साथ सीकर के कमलेश कुमार कुमावत रहे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने टॉपर विद्यार्थियों से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी।

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं परीक्षा में कुल 66271 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 65332 विद्यार्थी एग्जाम में बैठे जिसमें 22357 पास हुए। रिजल्ट 80.33 फीसदी रहा। वहीं राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 12वीं परीक्षा में कुल 66439 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे जिसमें 65851 स्टूडेंट्स एग्जाम में बैठे। इनमें 23752 विद्यार्थी पास हुए। रिजल्ट प्रतिशत 63.09 फीसदी रहा। मार्क्स से असंतुष्ट स्टूडेंट्स रिजल्ट की घोषणा के 7 दिनों के भीतर ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं।

टॉपरों को मिलेगा ये अवॉर्ड

10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के टॉपरों को मीरा व एकलव्य पुरस्कार मिलेगा। पहले स्थान वाले विद्यार्थी को 21000 रुपये और दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले को 11000 रुपये मिलेंगे। साथ ही सर्टिफिकेट भी मिलेगा। इसी तरह जिला स्तर पर भी पहला स्थान पाने वाले एक लड़की व एक लड़के को 11000 रुपये एवं सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

राजस्थान में अब विद्यार्थी हर महीने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दे पाएंगे। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल अब ऑन डिमांड एग्जाम की व्यवस्था ला रहा है। इस व्यवस्था के तहत अगर किसी कक्षा में कम से कम 10 विद्यार्थी भी एक साथ परीक्षा देने को तैयार होते हैं तो ओपन स्कूल परीक्षा कराएगा। ऐसा प्रयोग करने वाला राजस्थान पहला राज्य है। अभी तक सिर्फ एनआईओएस ने ही ऐसी व्यवस्था की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें