Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB Vacancy 2025: Rajasthan JTA junior technical assistant acount assistant recruitment apply

RSMSSB Vacancy : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की 2600 पदों पर भर्ती के आवेदन आज से

  • राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने महात्मा गांधी नरेगा, ग्रामीण विकास विभाग के लिए जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और अकाउंट असिस्टेंट के 2600 पदों पर भर्ती निकाली है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Jan 2025 01:30 PM
share Share
Follow Us on

RSMSSB Vacancy : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने महात्मा गांधी नरेगा, ग्रामीण विकास विभाग के लिए जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और अकाउंट असिस्टेंट के 2600 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू होंगे। यह भर्ती संविदा पर होनी है और राजस्थान कान्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स, 2022 यथा संशोधित के तहत हो रही है। जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 2200 और अकाउंट असिस्टेंट के 400 पद हैं। कुल रिक्तियों में 2337 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र के हैं और 236 पद अनुसूचित क्षेत्र के हैं। इच्छुक उम्मीदवार rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। संविदा जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर चयन के लिए परीक्षा 15 मई को और संविदा अकाउंट असिस्टेंट के पदों पर चयन के लिए परीक्षा 16 जून 2025 को होगी।

आयु सीमा - 21 वर्ष से 40 वर्ष।

देखें नोटिफिकेशन

आरक्षित वर्गों को छूट

राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष : 5 साल की छूट दी जाएगी।

राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला : 10 साल की छूट दी जाएगी।

सामान्य अनारक्षित वर्ग की महिला : 5 साल की छूट दी जाएगी।

चयन - लिखित परीक्षा व शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

सैलरी - दोनों पदों केलिए - 16900 रुपये ।

योग्यता - जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक या डिप्लोमा या कृषि इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक होना चाहिए।

अकाउंट असिस्टेंट: आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा निम्न में से एक में कंप्यूटर एप्लीकेशन में दक्षता।

1. डीओईएसीसी या समकक्ष द्वारा “ओ” लेवल प्रमाणपत्र।

2. राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से COPA/DPCS प्रमाणपत्र।

3. कंप्यूटर विज्ञान या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा।

4. वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आरएस-सीआईटी प्रमाण पत्र या समकक्ष।

आवेदन शुल्क

राजस्थान आरएसएमएसएसबी जेटीए और अकाउंट असिस्टेंट भर्ती के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये है। जबकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें