RSMSSB : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अगले सप्ताह जारी करेगा 830 पदों पर भर्ती का विज्ञापन
- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) अगले सप्ताह जूनियर इंजीनियर ( जेईएन ) भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। जेईएन के 830 पदों पर भर्ती निकलेगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) अगले सप्ताह जूनियर इंजीनियर ( जेईएन ) भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। जेईएन के 830 पदों पर भर्ती निकलेगी। बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा, 'जेईएन भर्ती 830 पदों के लिए नोटिफिकेशन का 25 नवंबर का प्लान है।' राज्य के इंजीनियरिंग डिग्रीधारियों को कई महीनों से इस भर्ती का इंतजार था। उन्होंने यह भी कहा कि इनके अलावा पंचायती राज विभाग के कनिष्ठ अभियंता डिग्री के 281 पदो की योग्यता कृषि व सिविल इंजीनियरिंग संयुक्त होने से अभी विज्ञापन जारी करने की कार्यवाही नहीं की जा रही हैं । परीक्षाएं नियत तिथियों पर ही होंगी।
इंजीनियरिंग में डिग्री व डिप्लोमा प्राप्त युवा इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।
आयु सीमा
उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच हो।
योग्यता
जूनियर इंजीनियर सिविल डिग्रीधारी के पद के लिए - सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री।
जूनियर इंजीनियर सिविल डिप्लोमाधारी के पद के लिए - सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
जूनियर इंजीनियर विद्युत डिग्रीधारी के पद के लिए - विद्युत इंजीनियरिंग में डिग्री।
जूनियर इंजीनियर विद्युत डिप्लोमाधारी के पद के लिए - विद्युत इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
जूनियर इंजीनियर (मकैनिकल/इलेक्ट्रिक) (डिग्रीधारी) के पद के लिए - मकैनिकल/इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में डिग्री।
जूनियर इंजीनियर (मकैनिकल/इलेक्ट्रिक) (डिप्लोमाधारी) के पद के लिए - मकैनिकल/इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
वेतनमान - पे मैट्रिक्स लेवल-10
परीक्षा शुल्क:
सामान्य, क्रीमीलेयर कैटेगरी के ओबीसी/ईबीसी - 450 रुपये।
राजस्थान के ओबीसी/ईबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों को 350 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
राजस्थान के विशेष रूप से विकलांग वर्ग और एससी / एसटी से संबंधित उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
2.50 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
राजस्थान सीईटी आंसर-की पर 26 नवंबर से दर्ज कराएं आपत्ति
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीईटी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा की आंसर-की बुधवार को जारी कर दी। आंसर-की के साथ मास्टर प्रश्न पत्र भी जारी किए गए हैं। परीक्षार्थी https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर इन्हें चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। अगर किसी परीक्षार्थी को किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह 26 नवंबर से 28 नवंबर 2024 के बीच अपना ऑब्जेक्शन ऑनलाइन मोड से दर्ज करा सकता है। प्रत्येक आपत्ति के लिए 100 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा। अगर 12वीं स्तर की सीईटी की बात की जाए तो 5 दिसंबर से पहले आने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।