RSMSSB JA Cut Off : राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, कटऑफ 672 पार
- RSMSSB JA Cut Result : राजस्थान जेए भर्ती में नॉन टीएसपी के 4527 एवं टीएसपीके 222 कुल 4749 और तहसील राजस्व लेखाकार में नॉन टीएसपी के 154 एवं टीएसपी क्षेत्र के 25 कुल 179 अभ्यर्थियों का अंतिम से रूप चयन किया गया है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट https://rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। परीक्षा में पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के बाद पात्र पाये गये अभ्यर्थियों में से वरीयता के आधार पर श्रेणीवार रिक्त पदों के विरुद्ध कनिष्ठ लेखाकार तथा तहसील राजस्व लेखाकार के फाइनल चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई।
बोर्ड द्वारा अब उक्त कनिष्ठ लेखाकार में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 4527 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 222 कुल 4749 और तहसील राजस्व लेखाकार में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 154 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 25 कुल 179 अभ्यर्थियों का अंतिम से रूप चयन किया गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 11 फरवरी 2024 को कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार के 5 हजार 388 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई थी। इनमें कनिष्ठ लेखाकार के 5 हजार 190 और तहसील राजस्व लेखाकार के 198 पद शामिल हैं।
जानें क्या रही कटऑफ
तहसील राजस्व लेखाकार (नॉन टीएसपी)
जनरल जनरल 672.2732
महिला 622.1073
जनरल-ईडब्ल्यूएस
जनरल 650.7931
महिला 593.5475
एससी
जनरल 585.2353
महिला 517.6351
एसटी
जनरल 567.6353
महिला 529.3490
ओबीसी
जनरल 664.2196
महिला 606.3086
एमबीसी
जनरल 618.8905
महिला 560.8355
तहसील राजस्व लेखाकार (टीएसपी)
श्रेणी कट ऑफ
जनरल जनरल 578.7088
महिला 499.5852
एससी जनरल 503.0601
महिला 499.5852
एसटी जनरल 398.3555
महिला 317.7632
कनिष्ठ लेखाकार
गैर टीएसपी क्षेत्र
जनरल
जनरल 605.9146
महिला 549.5234
जनरल-ईडब्ल्यूएस
जनरल 569.5653
महिला 504.0375
एससी
जनरल 488.9444
फीम 402.9965
डिवी. 365.3547
एक्स 274.7859
एसटी
जनरल 478.0445
महिला 428.2560
ओबीसी
जनरल 585.2556
महिला 513.3256
एमबीसी
जनरल 535.0489
महिला 407.6937
टीएसपी क्षेत्र
जनरल
जनरल 533.4701
महिला 454.3206
एससी
जनरल 437.5710
महिला 404.7292
एसटी
जनरल 317.7632
महिला 317.7632
इस परीक्षा को लेकर उच्च न्यायालय में एक मामला विचाराधीन है। कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉ बीसी बधाल ने बताया कि ये परीक्षा परिणाम कोर्ट के फैसले के अनुसार रहेगा। परीक्षा परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों के पक्ष में नियुक्ति के लिए कोई अधिकार सृजित नहीं होंगे और इसके आधार पर की गई नियुक्तियां भी हाईकोर्ट के फैसले के अधीन रहेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।