Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB CET: Record application form for 12th level Rajasthan CET recruitment on 12 types of posts

RSMSSB CET : 12वीं लेवल के राजस्थान सीईटी के रिकॉर्ड तोड़ आवेदन, इन 12 तरह के पदों पर होगी भर्ती

  • राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की 12वीं स्तर की सीईटी में इस बार रिकॉर्ड तोड़ आवेदन आए हैं। आरएसएमएसएसबी ने कहा है कि इस बार सीईटी सीनियर सेकेंडर लेवल के लिए 18,63,082 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 12:07 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की 12वीं स्तर की समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) में इस बार रिकॉर्ड तोड़ आवेदन आए हैं। आरएसएमएसएसबी ने कहा है कि इस बार सीईटी सीनियर सेकेंडर लेवल के लिए 18,63,082 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 1 अक्टूबर 2024 फॉर्म भरने की लास्ट डेट थी। पिछले साल 12वीं स्तर की सीईटी परीक्षा में 16 लाख ने आवेदन किया था लेकिन सिर्फ 12 लाख परीक्षा के दिन उपस्थित रहे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन आलोक राज ने यह जानकरी दी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है इस बार सीईटी स्नातक की तरह 22, 23, 24 अक्टूबर को होने वाली 12वीं स्तर की सीईटी में भी अभ्यर्थी बढ़ चढ़ कर उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

अलग-अलग विभागों की कुल 12 श्रेणियों के पदों पर भर्ती के लिए यह पात्रता परीक्षा होगी। यानी जो सीईटी में 40 फीसदी अंक ले आएगा वो इन पदों की भर्ती परीक्षाओं में बैठ सकेगा।

सीईटी के जरिए ये भर्तियों होगी

1. राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा - वनपाल

2. राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा - छात्रावास अधीक्षक

3. राजस्थान सचिवालय लिपिकवर्गीय सेवा - लिपिक ग्रेड II

4. राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा- कनिष्ठ सहायक

5. आरपीएससी लिपिकवर्गीय सेवा - लिपिक ग्रेड - II

6. राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा (निवारक शाखा) - जमादार ग्रेड - II

7. राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा - कांस्टेबल

8. राजस्थान पंचायती राज - कनिष्ठ सहायक

9. राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड (सेवा) - कनिष्ठ सहायक

10. राजस्थान कृषि उपज मंडी (मंडी समिति कर्मचारी) सेवा - कनिष्ठ सहायक

11. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान कर्मचारी (संशोधन) - लिपिक ग्रेड - II

12. राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कर्मचारी सेवा - कनिष्ठ सहायक

ड्रेस कोड में बड़ा बदलाव

चयन बोर्ड ने सीईटी समेत अपनी भर्ती परीक्षाओं में ड्रेस कोड में भी बदलाव किया है। अब परीक्षार्थी पूरी बाजू की शर्ट पहनकर भी परीक्षा दे सकेंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने साफ किया है कि अब परीक्षार्थियों की शर्ट की बाजू नहीं काटी जाएगी। पूरी बाजू की शर्ट पहनने की अनुमति होगी लेकिन शर्ट सादा बटन वाली होनी चाहिए। परीक्षा केंद्रों पर मेटालिक वस्तुओं पर ही बैन होगा। मेटल वाले शर्ट के बटनों की अनुमति नहीं होगी।

आपको यह भी बता दें कि सीईटी में नेगेटिव मार्किंग के प्रावधान को हटा लिया गया है। इसके अलावा अब सीईटी में 40 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी भी सरकारी सेवाओं के लिए होनी वाली भर्ती परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। अभी तक विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में उपलब्ध वैकेंसी के 15 गुना उम्मीदवारों को लिए मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता था। राजस्थान सीईटी में 15 गुना अभ्यर्थी लेने के प्रावधान से लाखों बेरोजगार उम्मीदवार भर्ती से वंचित रह रहे थे। अभी तक किसी भी भर्ती में 15 गुना उम्मीदवारों से ही आवेदन मांगे जाते रहे और उन्हें ही बार बार अन्य भर्तियों में भी मौका मिलता रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें