Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB CET date: 12th level Rajasthan CET recruitment exam dates changed how many applied

RSMSSB CET date: राजस्थान सीईटी भर्ती परीक्षा की तिथियां बदलीं, जानें कितने लाख आ चुके हैं फॉर्म

  • RSMSSB CET date: शिक्षक संगठनों के जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के चलते राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 12वीं लेवल की सीईटी परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है। अब यह परीक्षा 22, 23 और 24 अक्टूबर को होगी जबकि पहले यह 23 से 26 अक्टूबर तक होनी थी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Sep 2024 08:33 AM
share Share

RSMSSB CET date: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 12वीं लेवल की सीईटी परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है। अब यह परीक्षा 22, 23 और 24 अक्टूबर को होगी जबकि पहले यह 23 से 26 अक्टूबर तक होनी थी। दरअसल 25 और 26 अक्टूबर को शिक्षक संगठनों के जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन होने हैं। ऐसे में टीचरों के सामने यह दुविधा की स्थिति आ गई थी कि वे सीईटी परीक्षा में ड्यूटी देंगे या शैक्षिक सम्मलेनों में शामिल होंगे। हालात को देखते हुए आरएसएमएसएसबी ने सीईटी परीक्षा की डेट को बदलने का फैसला किया।

फैसले की जानकारी देते हुए चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा, 'सीईटी सीनियर सेकंडरी परीक्षा की तिथियों में मामूली फेर बदल। पहले इस परीक्षा की डेट्स 25 और 26 अक्टूबर थी अब यह परीक्षा 22, 23, 24 अक्टूबर को 25 जिलों में आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट एक अक्टूबर है, लेट मत हो जाना, बाकियों को भी बताना। बेस्ट विशेज।'

रिपोर्ट के मुताबिक 12वीं स्तर की सीईटी के लिए सवा 11 लाख से ज्यादा फॉर्म जमा हो चुके हैं। अभी इसमें और इजाफा होना तय है। 12वीं स्तर की सीईटी से वनपाल, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती, छात्रावास अधीक्षक, क्लर्क ग्रेड II, जमादार ग्रेड - II, जूनियर असिस्टेंट जैसे पदों पर भर्तियां होगी। यानी अगर किसी भी अभ्यर्थी को इन छह तरह के पदों के लिए आवेदन करना है तो उसे पहले 12वीं स्तर का सीईटी देना होगा।

ग्रेजुएशन स्तर की सीईटी में 13 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे।

आपको बता दें कि सीईटी में नेगेटिव मार्किंग के प्रावधान को हटा लिया गया है। इसके अलावा अब सीईटी में 40 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी भी सरकारी सेवाओं के लिए होनी वाली भर्ती परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। अभी तक विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में उपलब्ध वैकेंसी के 15 गुना उम्मीदवारों को लिए मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता था। राजस्थान सीईटी में 15 गुना अभ्यर्थी लेने के प्रावधान से लाखों बेरोजगार उम्मीदवार भर्ती से वंचित रह रहे थे। अभी तक किसी भी भर्ती में 15 गुना उम्मीदवारों से ही आवेदन मांगे जाते रहे और उन्हें ही बार बार अन्य भर्तियों में भी मौका मिलता रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें