RSMSSB CET : राजस्थान सीईटी अभ्यर्थियों के लिए आई खुशखबरी, पर 2 जिलों के परीक्षार्थी मायूस
- RSMSSB CET : 12वीं स्तर की राजस्थान सीईटी के अधिकांश अभ्यर्थियों को अब अपने गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र मिलेगा। सीकर और झुंझुनूं को छोड़कर अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को काफी हद तक उनके जिले में ही एग्जाम सेंटर आवंटित किए जाएंगे।
RSMSSB CET : 12वीं स्तर की राजस्थान सीईटी परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। सीईटी के अधिकांश अभ्यर्थियों को अब अपने गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र मिलेगा। सीकर और झुंझुनूं को छोड़कर अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को काफी हद तक उनके जिले में ही एग्जाम सेंटर आवंटित किए जाएंगे। सीकर और झुंझुनूं के कुछ अभ्यर्थियों को एग्जाम देने के लिए जयपुर आना पड़ सकता है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन आलोक राज ने यह जानकारी दी। यह परीक्षा 22, 23, 24 अक्टूबर को होगी।
उन्होंने कहा, 'पिछले काफी समय से हमारा स्टाफ एक एक्सरसाइज कर रहा था की जितना हो सके सभी कैंडिडेट्स को अपना गृह जिला या आस पास का जिला मिले। सभी जिलों के डीएम साहब के सहयोग से और हमारे स्टाफ के प्रयासों से अब हम काफी हद तक कैंडिडेट्स को उनके गृह जिला या नजदीक एडजस्ट कर पाएंगे, झुंझुनूं और सीकर के कुछ बच्चों को अभी भी जयपुर आना पड़ सकता है। प्रयासरत।'
रिकॉर्ड तोड़ आवेदन
12वीं स्तर की समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) में इस बार रिकॉर्ड तोड़ आवेदन आए हैं। आरएसएमएसएसबी ने कहा है कि इस बार सीईटी सीनियर सेकेंडर लेवल के लिए 18,63,082 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पिछले साल 12वीं स्तर की सीईटी परीक्षा में 16 लाख ने आवेदन किया था लेकिन सिर्फ 12 लाख परीक्षा के दिन उपस्थित रहे।
अलग-अलग विभागों की कुल 12 श्रेणियों के पदों पर भर्ती के लिए यह पात्रता परीक्षा होगी। यानी जो सीईटी में 40 फीसदी अंक ले आएगा वो इन पदों की भर्ती परीक्षाओं में बैठ सकेगा।
सीईटी के जरिए ये भर्तियों होगी
1. राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा - वनपाल
2. राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा - छात्रावास अधीक्षक
3. राजस्थान सचिवालय लिपिकवर्गीय सेवा - लिपिक ग्रेड II
4. राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा- कनिष्ठ सहायक
5. आरपीएससी लिपिकवर्गीय सेवा - लिपिक ग्रेड - II
6. राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा (निवारक शाखा) - जमादार ग्रेड - II
7. राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा - कांस्टेबल
8. राजस्थान पंचायती राज - कनिष्ठ सहायक
9. राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड (सेवा) - कनिष्ठ सहायक
10. राजस्थान कृषि उपज मंडी (मंडी समिति कर्मचारी) सेवा - कनिष्ठ सहायक
11. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान कर्मचारी (संशोधन) - लिपिक ग्रेड - II
12. राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कर्मचारी सेवा - कनिष्ठ सहायक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।